हंसडीहा थाना प्रभारी पर कार्रवाई की मांग तेज, पत्रकार देंगे धरना
- SANTHAL PARGANA KHABAR
- Dec 29, 2025
- 2 min read

पत्रकार पर थानेदार और चालक द्वारा मारपीट, कार्रवाई न होने पर रोष
हंसडीहा थाना प्रभारी ताराचंद्र और उनके निजी वाहन चालक अमित कुमार पर पत्रकार मृत्युंजय पाण्डेय की बेरहमी से पिटाई का गंभीर आरोप लगा है। घटना के 24 घंटे बाद भी कोई कार्रवाई न होने से पत्रकारों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। पीड़ित पत्रकार ने पुलिस अधीक्षक को आवेदन देकर मारपीट, गाली-गलौज और बदसलूकी की विस्तृत शिकायत दर्ज कराई है। उनका आरोप है कि 27 दिसंबर की रात 10:30 बजे संजय यादव के मां के श्राद्धकर्म से लौटते समय हंसडीहा चौक पर भीड़ देखकर रुके, तभी निजी चालक ने पहले गाली-गलौज और फिर मारपीट की। बाद में थाना ले जाकर दोबारा पिटाई किए जाने का भी आरोप लगाया गया है।

कार्रवाई न होने पर पत्रकार धरने पर बैठेंगे
घटना के बाद भी डीएसपी, एसपी और वरिष्ठ अधिकारियों की चुप्पी से नाराज पत्रकारों ने सोमवार को दुमका परिसदन में बैठक कर मंगलवार को समाहरणालय परिसर में धरना देने का निर्णय लिया। पत्रकारों ने उपायुक्त को ज्ञापन सौंपकर थाना प्रभारी और चालक दोनों को पद से हटाने तथा निष्पक्ष जांच की मांग की है। पत्रकारों का कहना है कि पुलिस की इस संवेदनहीनता से प्रेस की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े होते हैं।
पूर्व सांसद सुनील सोरेन ने घटना को बताया दुर्भाग्यपूर्ण
दुमका के पूर्व सांसद सुनील सोरेन ने पत्रकारों की पिटाई की घटना को गंभीर और चिंताजनक बताया है। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पर इस तरह का हमला असहनीय है। उन्होंने दुमका एसपी से तत्काल कार्रवाई और दोषियों के खिलाफ कड़ी अनुशासनात्मक कदम उठाने की मांग की। उन्होंने कहा कि 24 घंटे बीत जाने के बाद भी थाना प्रभारी को न हटाया जाना पुलिस तंत्र की निरंकुशता को दर्शाता है और ऐसी स्थिति में पत्रकार सुरक्षित वातावरण में कैसे काम करेंगे?








Comments