top of page

पर्यटकों की सुरक्षा को लेकर गंभीर हुए विधायक, तातलोई गर्मजल कुंड का किया निरीक्षण


दुमका

जामा प्रखंड अंतर्गत पलासी पंचायत स्थित प्रसिद्ध तातलोई गर्मजल कुंड का निरीक्षण जामा विधायक डॉ लुईस मरांडी ने किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने सुरक्षा की दृष्टि से गर्मजल कुंड को जाली से ढकने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया, ताकि आमजन एवं पर्यटकों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।

विधायक ने जामा के बीडीओ को तातलोई पर्यटन स्थल के समुचित विकास, साफ-सफाई एवं सुरक्षा व्यवस्था को और बेहतर बनाने पर विशेष जोर दिया। उन्होंने कहा कि तातलोई एक महत्वपूर्ण प्राकृतिक एवं पर्यटन स्थल है, जिसके संरक्षण और विकास के लिए सरकार निरंतर प्रयास करती रहेगी।

इस अवसर पर मुकेश अग्रवाल, मिठू झा, प्रखंड अध्यक्ष विभीषण मुर्मू, प्रखंड सचिव गौतम दरवे, बोदीलाल मरांडी, लुखीराम हंसदा, पलासी पंचायत के मुखिया, सुभाष नाग, सबिता सोरेन, सुनील मांझी, टुनटुन बैरा, पोरमें हांसदा, पुलिस हेमरोम, बीरभूम मसूप, निमाकांत मसूप, रामचंद्र सोरेन सहित कई स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीण मौजूद थे।


जामा में स्वास्थ्य मेला का आयोजन, विधायक ने किया उद्घाटन — 967 लाभार्थियों को मिला लाभ

दुमका।

जामा प्रखंड में आयोजित प्रखंड स्तरीय स्वास्थ्य मेला का विधिवत उद्घाटन विधायक डॉ लुईस मरांडी ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस स्वास्थ्य मेले में कुल 967 लाभार्थियों को विभिन्न स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ मिला, जबकि मेले में 14 स्वास्थ्य स्टॉल लगाए गए थे।

स्वास्थ्य मेले में डिजिटल हेल्थ कार्ड, पूछताछ काउंटर, आईईसी, टीबी एवं कुष्ठ, शिशु स्वास्थ्य, मातृत्व एवं किशोर स्वास्थ्य, एमसीडी जांच, पोषण परामर्श, वेक्टर जनित रोग (मलेरिया, कालाजार, फाइलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया) की जांच, सामान्य चिकित्सा एवं वरिष्ठ नागरिक परामर्श, एनसीडी दवा वितरण, नेत्र एवं ईएनटी जांच, परिवार नियोजन, टीकाकरण, ओआरएस-जिंक वितरण, आयोडीन, बीपी-वजन जांच, आयुष, कैंसर एवं मानसिक स्वास्थ्य जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराई गईं।

इस दौरान प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ शशिधर मिश्र ने विधायक को एक नए डिजिटल ओपीडी एप की जानकारी दी। बताया गया कि इस व्यवस्था के तहत प्रखंड के सभी तीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों एवं 31 आयुष्मान आरोग्य मंदिरों में भी डिजिटल ओपीडी सेवा उपलब्ध कराई जाएगी। विधायक ने इस पहल की सराहना करते हुए इसे स्वास्थ्य सेवाओं को सशक्त बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम बताया।

कार्यक्रम में राज्य स्तर से आई टीम के एसएलओ डॉ अनिल कुमार, एसएमओ मंटू टेकरीवाल, बीडीओ डॉ विवेक किशोर, सीडीपीओ डॉ रिजवान अंसारी, डॉ संजय महतो, डॉ पुष्पा मरांडी, डॉ राहुल कुमार, एलियन सोरेन, राजेश रोजवेल मुर्मू, अजितेश राय, पवन कुमार, मौसम कुमार, रवि आनंद, मो. सब्बीर, आदित्य मिस्त्री, रीता हांसदा, अंजू एलिफा टुडू, वेरोनिका हांसदा, सुप्रिया दत्ता, हेलेना हेंब्रम, पम्मी देवी सहित कई स्वास्थ्यकर्मी एवं अधिकारी उपस्थित थे।

 
 
 

Comments


Post: Blog2 Post

Address

Shiv Sundari Road, Dumka, Jharkhand 814101

Contact

+917717793803

Follow

  • Facebook
  • YouTube
  • Twitter

©2021 by Santhal Pargana Khabar. All Rights Reserved

bottom of page