गोपीकांदर पुलिस ने विद्यालय में हुई चोरी का किया खुलासा
- SANTHAL PARGANA KHABAR
- 11 hours ago
- 1 min read

दुमका।
गोपीकांदर थाना क्षेत्र अंतर्गत उत्क्रमित उच्च विद्यालय कारूडीह में 8 मार्च 2025 को हुई चोरी की घटना का गोपीकांदर पुलिस ने सफलतापूर्वक खुलासा कर दिया है। पुलिस ने इस मामले में चोरी गई सभी सामग्री बरामद कर ली है।
मामले में पूर्व से गिरफ्तार 23 वर्षीय विनोद राय एवं 22 वर्षीय काजल मरांडी को शुक्रवार को केंद्रीय कारा, दुमका से रिमांड पर गोपीकांदर लाया गया। रिमांड अवधि के दौरान पूछताछ में दोनों अभियुक्तों की निशानदेही पर उनके घर से चोरी की गई सामग्री बरामद की गई।
बरामद सामानों में एक 50 इंच का एलसीडी टीवी, एक सीपीयू, एक मॉनिटर, एक सीपीओ, एक स्टेबलाइजर तथा तीन बैटरियां शामिल हैं।
थाना प्रभारी सुमित कुमार भगत एवं एएसआई मनोज सोरेन ने बताया कि सभी सामग्री बरामद होने के बाद दोनों आरोपियों को पुनः न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
गौरतलब है कि चोरों द्वारा विद्यालय का दरवाजा तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था। इस संबंध में विद्यालय के प्रधानाध्यापक दानीएल टुडू द्वारा गोपीकांदर थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई गई थी।
पुलिस की त्वरित कार्रवाई और सटीक अनुसंधान के चलते मामले के सफल खुलासे के बाद क्षेत्र में गोपीकांदर पुलिस की कार्यशैली की सराहना की जा रही है।








Comments