मसलिया के आमगाछी पहाड़ में ग्रामीणों ने श्रमदान से बनाई सड़क
- SANTHAL PARGANA KHABAR
- Dec 30, 2025
- 2 min read

सामूहिक प्रयास से 500 मीटर से अधिक कच्ची सड़क तैयार, आवागमन में मिली बड़ी राहत
मसलिया प्रखंड अंतर्गत आमगाछी पहाड़ गांव के आदिवासी टोला में वर्षों से आवागमन का रास्ता ग्रामीणों के लिए बड़ी समस्या बना हुआ था। बारिश के दिनों में कीचड़ और सूखे मौसम में धूल के कारण बच्चों का स्कूल जाना, महिलाओं का दैनिक कार्य और बुजुर्गों की आवाजाही बेहद कठिन हो जाती थी।

इस जमीनी समस्या को देखते हुए युवा समाजसेवी सचिन नंदी की पहल पर ग्रामीणों ने स्वयं बैठक बुलाकर समाधान का रास्ता निकाला। बैठक में यह निर्णय लिया गया कि सरकारी सहायता की प्रतीक्षा किए बिना गांव के लोग मिलकर श्रमदान से सड़क का निर्माण करेंगे।
इसके बाद आदिवासी और पहाड़िया समुदाय के दर्जनों ग्रामीणों ने स्वेच्छा से श्रमदान किया। महिला-पुरुष, युवा-बुजुर्ग सभी ने एकजुट होकर फावड़ा चलाया, मिट्टी ढोई, मार्ग समतल किया तथा पानी और भोजन की व्यवस्था संभाली। सामूहिक प्रयास से करीब 500 मीटर से अधिक लंबी कच्ची सड़क का निर्माण सफलतापूर्वक किया गया।
सड़क निर्माण में पहाड़िया समुदाय का सहयोग विशेष रूप से सराहनीय रहा। आदिवासी समाज के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम करते हुए उन्होंने आपसी भाईचारे और एकता का परिचय दिया। इस अवसर पर सचिन नंदी ने कहा कि यह सड़क केवल मिट्टी और पत्थर का रास्ता नहीं, बल्कि समानता, सहयोग और सामाजिक जिम्मेदारी जैसे संवैधानिक मूल्यों का जीवंत उदाहरण है।
सड़क बनने के बाद बच्चों का स्कूल जाना आसान हो गया है, महिलाओं और बुजुर्गों को दैनिक कार्यों में सुविधा मिल रही है। पूरे टोले में उत्साह और नई उम्मीद का संचार हुआ है। यह पहल साबित करती है कि जब समाज संगठित होकर आगे बढ़ता है, तो छोटे प्रयास भी बड़े बदलाव की नींव रख देते हैं।








Comments