दुमका में माप-तौल विभाग की कार्रवाई, 19 धर्मकांटों की जांच; दो पर 1.23 लाख रुपये जुर्माना
- SANTHAL PARGANA KHABAR
- 3 days ago
- 1 min read
दुमका।
दुमका जिले के शिकारीपाड़ा प्रखंड क्षेत्र में बुधवार को माप-तौल विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 19 धर्मकांटों की जांच की। यह जांच सहायक निदेशक, विधिक माप विज्ञान शशिकांत कुमार के नेतृत्व में की गई। वर्तमान में शशिकांत कुमार संथाल परगना के भी प्रभार में हैं।
सीओ और पुलिस बल के साथ हुई जांच
जांच के दौरान टीम के साथ अंचल अधिकारी कपिलदेव ठाकुर एवं स्थानीय पुलिस बल भी मौजूद थे। जांच टीम ने चिरुडीह, सरसडंगाल, मकरापहाड़ी, हरिपुर, नांगलभंगा और पिनरगढ़िया सहित कई इलाकों में स्थित धर्मकांटों की बारीकी से पड़ताल की।
दो धर्मकांटों के कागजात मिले अपूर्ण
जांच के क्रम में दो धर्मकांटों के कागजात सही नहीं पाए गए, जिस पर संबंधित संचालकों पर कुल 1 लाख 23 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया। शेष 17 धर्मकांटों के दस्तावेज और माप-तौल की प्रक्रिया सही पाई गई।
कार्रवाई से मचा हड़कंप
इस कार्रवाई के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया। कई धर्मकांटा संचालकों ने अपने प्रतिष्ठान अस्थायी रूप से बंद कर दिए। इस पर सहायक निदेशक शशिकांत कुमार ने स्पष्ट किया कि ईमानदारी से व्यवसाय करने वालों को डरने की आवश्यकता नहीं है।
नियमों के तहत संचालन की अपील
उन्होंने कहा कि सभी व्यवसायी सरकारी नियमों और प्रक्रियाओं को पूरा कर ही अपने प्रतिष्ठान संचालित करें, ताकि किसी भी प्रकार की कार्रवाई से बचा जा सके। माप-तौल विभाग की यह कार्रवाई उपभोक्ताओं के हितों की रक्षा और पारदर्शिता सुनिश्चित करने की दिशा में अहम कदम मानी जा रही है।








Comments