दुमका के तालझारी में जुआ अड्डे पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई
- SANTHAL PARGANA KHABAR
- Dec 26, 2025
- 1 min read

दुमका। जरमुंडी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अमित कुमार कच्छप के नेतृत्व में गुप्त सूचना के आधार पर तालझारी थाना क्षेत्र स्थित एक जुआ अड्डे पर छापेमारी की गई। छापेमारी की कार्रवाई अचानक होने से जुआ खेल रहे लोगों में अफरातफरी मच गई।

कई जुआड़ी हिरासत में, एक दर्जन से अधिक बाइक जब्त
पुलिस ने मौके से एक दर्जन से ज्यादा बाइक जब्त की हैं और कई जुआड़ियों को हिरासत में लिया है। सभी पकड़े गए लोगों को तालझारी थाना लाया गया है, जहां आगे की कार्रवाई के लिए उन्हें रखा गया है। जुआ अड्डे पर चल रही गतिविधियों को लेकर पुलिस सख्त रुख में दिखाई दी।

पुलिस अधिकारी जानकारी देने से बचते रहे
छापेमारी के दौरान तालझारी थाना प्रभारी अजीत कुमार यादव सहित पुलिस बल मौजूद था। हालांकि, इस पूरी कार्रवाई से संबंधित कोई भी आधिकारिक जानकारी पुलिस अधिकारियों द्वारा साझा नहीं की जा रही है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस फिलहाल कुछ भी कहने से परहेज कर रही है।









Comments