दुमका में भीषण सड़क हादसा, दो युवाओं की मौत
- SANTHAL PARGANA KHABAR
- 9 minutes ago
- 2 min read

दुमका जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुए सड़क हादसों ने इलाके में मातम फैला दिया है। जरमुंडी और रानीश्वर में हुई दुर्घटनाओं में दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल हुए हैं।
⚠️ जरमुंडी : मोतीहारा नदी पुल के पास बाइक हादसा
जरमुंडी थाना क्षेत्र के बासुकीनाथ–नोनीहाट मुख्य मार्ग पर मोतीहारा नदी पुल के पास बीती रात भीषण सड़क हादसा हुआ। बाइक सवार बाबूराम बेसरा (35 वर्ष), पिता पांडा बेसरा, निवासी बारा गांव की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनके साथ सवार अमित किस्कू (22 वर्ष) गंभीर रूप से घायल हो गए।
जानकारी के अनुसार, दोनों युवक नोनीहाट से अपने गांव लौट रहे थे, इसी दौरान बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लगे लोहे के पोल से टकरा गई।
घटना के बाद 108 एम्बुलेंस से दोनों को सीएचसी जरमुंडी लाया गया, जहां डॉक्टरों ने बाबूराम बेसरा को मृत घोषित कर दिया। घायल अमित किस्कू को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए रेफर किया गया है।
सूचना मिलते ही जरमुंडी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव व बाइक को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

⚠️ रानीश्वर : ट्रक की चपेट में आकर साइकिल सवार की मौत
रानीश्वर प्रखंड के रंगालिया पंचायत अंतर्गत लाकड़ाघाटी गांव निवासी कादेर मियां (लगभग 50 वर्ष) की पश्चिम बंगाल में सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि कादेर मियां वर्षों से पश्चिम बंगाल के सुगनो गांव में रहकर ट्रक में खलासी का काम करते थे। रविवार शाम करीब 7 बजे वह साइकिल से अपने घर लौट रहे थे। घर के दरवाजे के पास मुड़ते समय विपरीत दिशा से आ रही ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी और उन्हें कुचल दिया।
गंभीर हालत में परिजन उन्हें सिउड़ी सदर अस्पताल ले गए, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। घटना के बाद परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। कादेर मियां अपने पीछे पत्नी और तीन बच्चों को छोड़ गए हैं।
बताया जा रहा है कि दुर्घटना के बाद भाग रहे ट्रक को पश्चिम बंगाल पुलिस ने पकड़ लिया है। सोमवार को कादेर मियां का अंतिम संस्कार गांव के कब्रिस्तान में इस्लामिक रीति-रिवाज से किया गया।
⚠️ गोपीकांदर : बाइक दुर्घटना में पति-पत्नी और 8 माह की बच्ची घायल
गोपीकांदर थाना क्षेत्र के गोविंदपुर–साहिबगंज स्टेट हाईवे पर गाड़ियापानी के पास बाइक दुर्घटना में पति-पत्नी और उनकी आठ माह की बच्ची घायल हो गई।
तीनों डुमरतल्ला गांव के निवासी बताए जा रहे हैं। रविवार को साप्ताहिक हटिया से लौटते समय बाइक असंतुलित होकर गिर गई।
घायलों को गोपीकांदर सीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई। पत्नी दुलारी रानी के सिर में चोट आई है, जबकि अन्य को हल्की चोटें लगी हैं।








Comments