बालू लदे ट्रेलर के धक्के से तीन वाहन दुर्घटनाग्रस्त, दो गंभीर
- SANTHAL PARGANA KHABAR
- 2 days ago
- 1 min read

दुमका | गोपीकांदर थाना क्षेत्र
दुमका जिले के गोपीकांदर थाना क्षेत्र अंतर्गत कारूडीह में रविवार तड़के करीब 3 बजे एक भीषण सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार बालू लदे ट्रेलर की टक्कर से तीन वाहन आपस में भिड़ गए, जिसमें ट्रेलर का चालक और खलासी गंभीर रूप से घायल हो गए।
हादसे में एक पिकअप वैन और सीमेंट लदा ट्रक (जेएच 09 बीसी 7341) बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। टक्कर इतनी जोरदार थी कि तीनों वाहनों के परखच्चे उड़ गए।

कैसे हुआ हादसा
पिकअप वैन चालक नौशाद के अनुसार, वह हंसडीहा (दुमका) से सामान लेकर पश्चिम बंगाल के जंगीपुर जा रहा था। कारूडीह मोड़ के पास कोयला लदे हाइवा वाहनों के कारण सड़क पर जाम लगा था।
जाम में पिकअप वैन के पीछे सीमेंट लदा ट्रक खड़ा था
पिकअप वैन के आगे एक अन्य ट्रक खड़ी थी
इसी दौरान नाला प्रखंड से बालू लेकर पाकुड़ की ओर जा रहा तेज रफ्तार ट्रेलर पीछे से सीमेंट लदे ट्रक से टकरा गया। टक्कर के झटके से सीमेंट ट्रक ने पिकअप वैन को धक्का मारा और पिकअप वैन आगे खड़ी ट्रक से जा भिड़ी।

घायल और उपचार
हादसे में ट्रेलर चालक सहजल शेख और खलासी सभीरुद्दीन शेख गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने दोनों को गोपीकांदर सीएचसी में भर्ती कराया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए दुमका रेफर कर दिया गया।
पुलिस मामले की जांच में जुटी है और दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को हटाकर यातायात बहाल कराया गया।








Comments