स्कूल बसों में नियमों की अनदेखी पर होगी सख्त कार्रवाई
- SANTHAL PARGANA KHABAR
- 12 minutes ago
- 1 min read
दुमका। जिला परिवहन पदाधिकारी एवं मोटर यान निरीक्षक द्वारा गुरुवार को स्कूल बसों की औचक जांच की गई। इस दौरान यातायात मानकों और छात्रों की सुरक्षा से जुड़े नियमों के पालन की गहन समीक्षा की गई।
जांच में जिन स्कूल बसों में खिड़कियों पर जाली/ग्रिल नहीं लगी थी या जीपीएस सिस्टम सही ढंग से कार्यरत नहीं पाया गया, उन्हें कड़ी चेतावनी देते हुए सीबीएसई मानकों के अनुरूप 24 घंटे के भीतर सुधार करने का निर्देश दिया गया।
अधिकारियों ने स्पष्ट कहा कि यदि भविष्य में इस तरह की लापरवाही दोबारा सामने आती है तो संबंधित वाहन संचालकों के खिलाफ मोटर वाहन अधिनियम के तहत सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
जांच के क्रम में नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों से जुर्माना भी वसूला गया। साथ ही अधिकारियों ने यह भी कहा कि छात्र-छात्राओं की सुरक्षा सर्वोपरि है, इसे लेकर आगे भी जिलेभर में निरंतर जांच अभियान चलाया जाता रहेगा।
प्रशासन की इस कार्रवाई से स्कूल प्रबंधन और वाहन संचालकों में हड़कंप देखा गया है।








Comments