दुमका पुलिस की बड़ी कार्रवाई: तालझारी हत्याकांड का खुलासा, साइबर फ्रॉड बना हत्या की वजह
- SANTHAL PARGANA KHABAR
- 3 days ago
- 2 min read

दुमका।
तालझारी थाना क्षेत्र में हुए सनसनीखेज हत्याकांड का दुमका पुलिस ने महज कुछ ही घंटों में सफल उद्भेदन कर यह स्पष्ट कर दिया है कि अपराधी चाहे जितने भी शातिर क्यों न हों, कानून के शिकंजे से बच नहीं सकते। रविवार की रात संकरी जंगल में अज्ञात युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी, जिसका शव सोमवार को बरामद हुआ था। घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल बन गया था।
बांका का युवक निकला मृतक, दुमका–देवघर से जुड़े आरोपी
पुलिस जांच में मृतक की पहचान विकास कुमार यादव उर्फ विक्की (25 वर्ष), निवासी जरुवाडीह, थाना कटोरिया, जिला बांका (बिहार) के रूप में की गई। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी दुमका पीतांबर सिंह खेरवार के निर्देश पर एसडीपीओ जरमुण्डी के नेतृत्व में एक विशेष जांच टीम का गठन किया गया, जिसने तेजी से कार्रवाई करते हुए पूरे हत्याकांड का खुलासा कर दिया।

चार आरोपी गिरफ्तार, एक फरार — हथियार और कार बरामद
पुलिस ने छापेमारी कर हत्या में शामिल चार आरोपियों
चन्द्रकान्त कुमार यादव, धीरज कुमार, नितेश कुमार उर्फ विड्डू और अरविन्द कुमार
को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त 7.65 एमएम का पिस्टल, एक जिंदा कारतूस, बिना नंबर प्लेट की सफेद टाटा पंच कार, चार मोबाइल फोन तथा मृतक के आधार कार्ड, पैन कार्ड और एटीएम कार्ड बरामद किए गए हैं। एक आरोपी अभी फरार है, जिसकी तलाश में पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है।
साइबर फ्रॉड के पैसों के बंटवारे में हुई हत्या
एसपी सभाकक्ष में आयोजित प्रेस वार्ता में एसपी पीतांबर सिंह खेरवार ने बड़ा खुलासा करते हुए बताया कि मृतक और आरोपी आपस में परिचित थे तथा सभी साइबर अपराध में संलिप्त थे। साइबर फ्रॉड से अर्जित पैसों के बंटवारे को लेकर विवाद इतना बढ़ गया कि आरोपियों ने साजिश रचकर युवक की गोली मारकर हत्या कर दी।
टीमवर्क से मिली बड़ी सफलता
इस हत्याकांड के सफल उद्भेदन में एसडीपीओ जरमुण्डी, पुलिस निरीक्षक हँसडीहा प्रभाग, तालझारी एवं सरैयाहाट थाना प्रभारियों सहित पुलिस टीम के कई पदाधिकारी और जवानों की अहम भूमिका रही, जिनकी सतर्कता और कड़ी मेहनत से अपराधियों तक पहुंच बनाई जा सकी।
अपराधियों को कड़ा संदेश
तालझारी हत्याकांड के खुलासे के साथ दुमका पुलिस ने अपराधियों को स्पष्ट संदेश दिया है कि जिले में अपराध कर बच निकलना अब संभव नहीं है। यह कार्रवाई न केवल एक हत्या का खुलासा है, बल्कि कानून के राज और पुलिस की सख्ती का भी खुला ऐलान है।








Comments