गंभीर रोगी को मिली नई जिंदगी की उम्मीद
- SANTHAL PARGANA KHABAR
- Dec 26, 2025
- 1 min read

स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी की त्वरित पहल से मरीज भेजा गया रिम्स
काठीकुंड प्रखंड के सीताराम हांसदा, जो चार दिन पहले दुर्घटना में गंभीर ब्रेन इंजरी का शिकार हो गए थे, स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी की त्वरित पहल से अब नए जीवन की उम्मीद पा रहे हैं। फूलो-झानो मेडिकल कॉलेज में दो दिनों तक इलाज के बाद उन्हें उच्च स्तरीय चिकित्सा हेतु रेफर किया गया था।

दलालों ने निजी नर्सिंग होम में कराया भर्ती
रेफर किए जाने के बाद अस्पताल के बाहर सक्रिय निजी नर्सिंग होम के दलालों ने परिजनों को भ्रमित कर मरीज को कौशल्या नर्सिंग होम में भर्ती करा दिया, जहां दो दिनों तक इलाज के नाम पर भारी राशि वसूली गई। हालत बिगड़ने पर नर्सिंग होम ने पुनः बड़े मेडिकल संस्थान ले जाने का दबाव बनाना शुरू कर दिया। परेशान परिजनों ने कांग्रेस के शमशाद अंसारी से संपर्क किया, जिसके बाद मामला स्वास्थ्य मंत्री तक पहुंचा।

स्वास्थ्य मंत्री की त्वरित कार्रवाई से मरीज पहुंचा रिम्स
मामले की जानकारी मिलते ही स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने तुरंत हस्तक्षेप कर मरीज को सरकारी व्यवस्था के तहत दुमका से रांची रिम्स भेजने का निर्देश दिया और रिम्स प्रशासन को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। गरीब परिवार को मिली यह सहायता सरकार के प्रति उनके विश्वास को मजबूत करती है। वहीं, रेफर मरीजों को दलालों के माध्यम से दोयम दर्जे के नर्सिंग होम में भर्ती कर आर्थिक शोषण किए जाने की घटना बेहद गंभीर है और इसकी जांच की आवश्यकता महसूस की जा रही है।









Comments