दुमका में अपराधियों का दुस्साहस, दिनदहाड़े लाखों की छिनतई
- SANTHAL PARGANA KHABAR
- Jan 3
- 2 min read

हंसडीहा थाना क्षेत्र में शनिवार को बेखौफ अपराधियों ने दिनदहाड़े बड़ी छिनतई की वारदात को अंजाम दिया। सेवा निवृत्त शिक्षक सह धान कारोबारी नंदलाल भगत से उनके घर के दरवाजे पर ही 3.8 लाख रुपये से भरा बैग झपटकर बाइक सवार दो युवक फरार हो गए। जानकारी के अनुसार नंदलाल भगत के पुत्र राजेश भगत ने एसबीआई हंसडीहा शाखा से 4.5 लाख रुपये निकाले थे, जिसमें से 70 हजार रुपये अपने पास रखकर शेष 3.8 लाख रुपये पिता को देकर घर भेजा गया था। जैसे ही नंदलाल भगत अपने प्रतिष्ठान से करीब 500 मीटर दूर स्थित घर के दरवाजे पर पहुंचे, अपराधियों ने मौका पाकर वारदात को अंजाम दे दिया और हंसडीहा चौक की ओर फरार हो गए।

80 वर्षीय नंदलाल भगत ने दिखाया साहस, हुए घायल
छिनतई के दौरान करीब 80 वर्षीय नंदलाल भगत ने साहस का परिचय देते हुए अपराधियों का विरोध किया और काफी देर तक उनसे अकेले भिड़े रहे। बैग छीनने के दौरान अपराधियों ने उन्हें घसीटते हुए सड़क पर गिरा दिया, जिससे वे घायल भी हो गए। बावजूद इसके उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और शोर मचाते रहे। स्थानीय लोगों के समय पर पहुंचने में देरी के कारण अपराधी भागने में सफल हो गए। घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है, खासकर हाल के महीनों में हंसडीहा में बढ़ी आपराधिक घटनाओं को लेकर लोगों में नाराजगी भी देखी जा रही है।

सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस जांच में जुटी
घटना की सूचना मिलते ही प्रभारी थाना प्रभारी जिम्मी हांसदा और एसआई दिलीप हांसदा ने पुलिस बल के साथ अपराधियों के भागने की संभावित दिशा में पीछा किया, हालांकि तत्काल सफलता नहीं मिली। पुलिस ने इलाके के कई सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले हैं, जिनमें अपराधियों की गतिविधियां कैद हुई हैं। इन्हीं फुटेज के आधार पर उनकी पहचान करने का प्रयास जारी है। प्रभारी थाना प्रभारी जिम्मी हांसदा ने बताया कि अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है और तकनीकी टीम की भी मदद ली जा रही है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही इस वारदात में शामिल अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।









Comments