मोबाइल टावर से लाखों रुपये की बैटरी चोरी, पुलिस जांच में जुटी
- SANTHAL PARGANA KHABAR
- Dec 27, 2025
- 1 min read

दुमका के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के गादी कोरैया स्थित मोबाइल टावर से शुक्रवार देर रात लाखों रुपये मूल्य की बैटरियों की चोरी कर ली गई। टावर के केयरटेकर राजेश कुमार ने थाना में दर्ज प्राथमिकी में बताया कि टावर पर लगी सभी बैटरियां अज्ञात चोरों द्वारा उखाड़कर ले जाई गईं। शनिवार सुबह घटना की जानकारी होने पर केयरटेकर ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर चुकी है और अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।

एएन इंटर कॉलेज के पास शिक्षक की बाइक चोरी
मुफस्सिल थाना क्षेत्र में ही शुक्रवार को एक और चोरी की घटना सामने आई, जहां एएन इंटर कॉलेज के पास से एक शिक्षक की बाइक चोरी हो गई। शिक्षक विश्वम्भर झा ट्यूशन पढ़ाने एक छात्र के घर गए थे और अपनी बाइक घर के बाहर खड़ी की थी। ट्यूशन समाप्त कर बाहर निकलने पर उन्होंने पाया कि बाइक गायब है। आसपास खोजबीन के बावजूद जब बाइक का कोई सुराग नहीं मिला, तब उन्होंने इसकी शिकायत थाना में दर्ज कराई।

दोनों घटनाओं की जांच तेज, पुलिस तलाश में जुटी
लगातार हो रही चोरी की घटनाओं ने क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस ने दोनों मामलों में प्राथमिकी दर्ज कर ली है और जांच शुरू कर दी है। मोबाइल टावर चोरी में तकनीकी टीम की भी मदद ली जा रही है, जबकि बाइक चोरी के मामले में सीसीटीवी फुटेज जुटाने का प्रयास किया जा रहा है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों की पहचान कर कार्रवाई की जाएगी।









Comments