दुमका में कनीय पौधा संरक्षण पदाधिकारी कार्यालय में भीषण आग, शार्ट सर्किट से कंप्यूटर व महत्वपूर्ण दस्तावेज जले
- SANTHAL PARGANA KHABAR
- Dec 28, 2025
- 1 min read

दुमका — शनिवार देर रात कनीय पौधा संरक्षण पदाधिकारी कार्यालय के कंप्यूटर सह योजना कक्ष में शार्ट सर्किट से भीषण आग लग गई। आग इतनी तेज थी कि बिजली बोर्ड, पंखा, कंप्यूटर, टेबल पर रखी फाइलें व महत्वपूर्ण दस्तावेज पूरी तरह जलकर क्षतिग्रस्त हो गए।
रात्रि प्रहरी के अनुसार, देर रात इन्वर्टर से आवाज आने पर जब जांच की गई तो कमरे से आग की लपटें और धुआं निकल रहा था। तत्परता दिखाते हुए तुरंत मुख्य बिजली कनेक्शन काटा गया और पानी डालकर आग बुझाने का प्रयास किया गया। काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
घटना की सूचना तत्काल कार्यालय सहायक पियुष पाण्डेय, कर्मी निरंजन दे और कार्यालय प्रधान शुभांकर गुप्ता को दी गई। कार्यालय प्रधान ने बताया कि मामला शार्ट सर्किट का प्रतीत होता है। नुकसान का आकलन फिलहाल संभव नहीं है; कंप्यूटर समेत कई योजनाओं से जुड़े रजिस्टर व फाइलें जली हैं, जांच के बाद ही विस्तृत विवरणी तैयार की जाएगी।
मामले को लेकर नगर थाना, दुमका में सूचना दर्ज करा दी गई है।








Comments