ट्रैक मेंटेनेंस मशीन खराब, कई ट्रेनें घंटों विलंब का शिकार
- SANTHAL PARGANA KHABAR
- Dec 26, 2025
- 1 min read

दुमका। हावड़ा डिविजन के अंतर्गत दुमका रेलवे स्टेशन के पास ट्रैक मेंटेनेंस कार्य में लगी मशीन शनिवार को अचानक खराब हो गई, जिसके कारण कई ट्रेनों का परिचालन बाधित हो गया। सबसे ज्यादा असर देवघर–हावड़ा मयूराक्षी एक्सप्रेस पर पड़ा, जिसे सुबह 4:06 बजे दुमका से रवाना होना था, लेकिन मशीन खराब होने के कारण यह करीब पांच घंटे विलंब से सुबह 9 बजे हावड़ा के लिए निकली।

इंटरसिटी और पैसेंजर ट्रेनें भी रहीं देर से
मशीन की खराबी का असर रांची–दुमका–गोड्डा इंटरसिटी एक्सप्रेस के संचालन पर भी पड़ा, जो दुमका स्टेशन से पहले न्यू मदनपुर के पास लगभग दो घंटे तक रुकी रही और करीब दो घंटे की देरी से दुमका पहुंच सकी। जसीडीह–दुमका पैसेंजर ट्रेन भी अपने निर्धारित समय 9:25 बजे के बजाय लगभग आधा घंटा विलंब से प्रस्थान कर सकी, जिससे यात्रियों को लंबे इंतजार का सामना करना पड़ा।

यात्रियों को ठंड में परेशानी, रेलवे अधिकारी मौन
लंबे इंतजार से परेशान यात्रियों ने बताया कि कड़ाके की ठंड में घंटों प्लेटफॉर्म पर रुकना बेहद मुश्किल था। कई यात्रियों को कोलकाता में महत्वपूर्ण कार्य और डॉक्टर अपॉइंटमेंट छूटने की चिंता सताती रही। पूरी घटना पर रेलवे अधिकारियों ने कोई प्रतिक्रिया देने से परहेज किया। गौरतलब है कि एक महीने पहले 27 नवंबर को भी रामपुरहाट–जसीडीह पैसेंजर ट्रेन दुमका–जसीडीह रूट पर बेपटरी हो गई थी, जिससे उस समय भी ट्रेन संचालन बाधित होने से यात्रियों को भारी परेशानी उठानी पड़ी थी।









Comments