अवैध शराब धंधे पर पुलिस का शिकंजा, बड़ी बरामदगी के बाद गिरफ्तारी
- SANTHAL PARGANA KHABAR
- Aug 2
- 1 min read

अवैध शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़, मुख्य आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे
दुमका । जामा थाना क्षेत्र में अवैध शराब निर्माण और कारोबार के मामले में नामजद अभियुक्त संजय राय को पुलिस ने शनिवार को उपरबहाल पलासबनी टोला से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस की यह कार्रवाई एसडीपीओ जरमुंडी अमित कुमार कच्छप के नेतृत्व में की गई। आरोपी को उसके घर से गिरफ्तार किया गया।

पलासबनी टोला में मिला था अवैध शराब का कारखाना
उल्लेखनीय है कि शुक्रवार को गुप्त सूचना के आधार पर जामा पुलिस ने उपरबहाल गाँव के पलासबनी टोला में अवैध शराब के कारखाने का भंडाफोड़ किया था। छापेमारी के दौरान पुलिस ने मौके से 1,530 बोतल अंग्रेजी शराब, सिंटेक्स टैंक में रखे 200 लीटर कच्ची शराब, शराब पैकिंग के हजारों स्टिकर, एक बोलेरो वाहन और दो मोटरसाइकिल जब्त किए थे।

चार नामजद समेत 7 को पुलिस ने बनाया है आरोपी
इस मामले में पुलिस ने चार नामजद समेत 7-8 अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध जामा थाना में कांड संख्या 44/25 के तहत भादवि की धारा 274, 275, 292, 219(2), 318(4), 338, 336(3) तथा उत्पाद अधिनियम की धारा 47 (।), (ठ), (ब), 52(क), 55 के तहत मामला दर्ज किया है। इसी कड़ी में शनिवार को संजय राय की गिरफ्तारी हुई। अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है। छापेमारी दल में एसडीपीओ अमित कुमार कच्छप के अलावा जामा थाना प्रभारी अजीत कुमार, एसआई इलियाजर बागे, एएसआई मधुसूदन प्रसाद राय, सहायक पुलिसकर्मी दीपक चंद्र दे, सिमोन हांसदा और पंकज मंडल शामिल थे।








Comments