दुमका में भीषण सड़क हादसा, दो बाइक की आमने-सामने टक्कर
- SANTHAL PARGANA KHABAR
- 1 hour ago
- 2 min read

साहेबगंज–गोविंदपुर मुख्य पथ पर मसलिया थाना क्षेत्र के गोटीडीह मोड़ के समीप देर रात दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई, जिससे दोनों बाइक चालक गंभीर रूप से घायल हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हीरो स्प्लेंडर बाइक दुमका की ओर से आ रही थी, जबकि विपरीत दिशा से पल्सर बाइक तेज गति से आ रही थी, तभी अचानक संतुलन बिगड़ने से दोनों वाहनों की टक्कर हो गई।

घायलों की पहचान, एंबुलेंस से दुमका रेफर
दुर्घटना के बाद मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए 108 एंबुलेंस की मदद से दोनों घायलों को इलाज के लिए दुमका भेजा। पल्सर बाइक चालक की पहचान फतेहपुर थाना क्षेत्र के आगया निवासी मुन्ना कुमार राणा के रूप में हुई, जबकि दूसरे घायल की पहचान मसलिया थाना क्षेत्र के चांदना गांव निवासी मंटू राणा के रूप में की गई है। दोनों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है।

चलती ऑटो से गिरकर महिला गंभीर घायल
मसानजोर थाना क्षेत्र के बासमत्ता के पास बुधवार को चलती ऑटो से गिरकर मीणा देवी नामक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल महिला नेरुआ पहाड़ी गांव की निवासी है और अपने बच्चे का आधार बनवाने सिमरा जा रही थी। हादसे के बाद उसे फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज जारी है।

अनियंत्रित स्कूल वैन पलटी, बड़ा हादसा टला
भलूआ मोड़–तलझरी मुख्य सड़क पर जियाजोर पानी टंकी के पास एक स्कूल वैन अनियंत्रित होकर पलट गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार चालक तेज रफ्तार से वाहन चला रहा था। संयोग से वैन में कोई छात्र नहीं था, जिससे बड़ा हादसा टल गया। दुर्घटना के बाद चालक ग्रामीणों को चकमा देकर मौके से फरार हो गया।

जर्जर स्कूल वाहनों पर सवाल, प्रशासन की भूमिका पर उठे प्रश्न
बताया गया कि संबंधित स्कूल की कई गाड़ियां जर्जर हालत में चल रही हैं और कई वाहनों का फिटनेस व रोड परमिट भी संदिग्ध है। निगरानी के अभाव में ऐसे वाहन सड़कों पर दौड़ रहे हैं, जिससे कभी भी बड़ी दुर्घटना की आशंका बनी हुई है। इस घटना ने स्कूल वाहनों की सुरक्षा व्यवस्था और प्रशासनिक निगरानी पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।








Comments