दुमका: हंसडीहा मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल चोरी कांड में 5 गिरफ्तार, गोड्डा-पाकुड़ का गिरोह उजागर
- SANTHAL PARGANA KHABAR
- 3 days ago
- 2 min read

दुमका।
हंसडीहा स्थित मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल में हुई बड़ी चोरी की घटना का दुमका पुलिस ने सफल उद्भेदन कर लिया है। यह मामला विधानसभा तक पहुंचने के बाद काफी सुर्खियों में रहा, जहां स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी और कांग्रेस विधायक दल के नेता प्रदीप यादव के बीच इसे लेकर तीखी बहस भी हुई थी। बढ़ते दबाव के बीच दुमका पुलिस ने त्वरित और सख्त कार्रवाई करते हुए इस हाई-प्रोफाइल चोरी कांड का पर्दाफाश कर दिया।
विशेष जांच टीम का गठन, तकनीकी साक्ष्यों से खुलासा
हंसडीहा थाना कांड संख्या 115/2025 दर्ज कर पुलिस अधीक्षक पीतांबर सिंह खेरवार के निर्देश पर विशेष जांच टीम (SIT) का गठन किया गया। टीम ने सीसीटीवी फुटेज, तकनीकी साक्ष्य और गुप्त सूचनाओं के आधार पर सघन छापेमारी अभियान चलाया, जिसके बाद मामले का खुलासा संभव हो सका।

पांच आरोपी गिरफ्तार, गोड्डा–पाकुड़ से जुड़े तार
पुलिस ने इस मामले में
आलमगीर शेख, हुसैन शेख, अबिदुल शेख, माजिद अली और मो. एहसान दानिश
को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में एक गोड्डा जिले का जबकि चार पाकुड़ जिले के निवासी बताए जा रहे हैं। इससे यह स्पष्ट हुआ है कि चोरी का यह मामला अंतरजिला गिरोह से जुड़ा हुआ था।
मेडिकल उपकरण समेत भारी मात्रा में चोरी का सामान बरामद
आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने अस्पताल से चोरी किए गए कई महत्वपूर्ण मेडिकल उपकरण बरामद किए हैं, जिनमें
ऑक्सीजन सिलेंडर के ढक्कन, कॉपर वायर, एसी के पार्ट्स, सीसीटीवी डीवीआर, ब्लड प्रेशर मशीन, वैक्यूम गेज और मल्टीपैरा मीटर शामिल हैं। यह सामान कबाड़ी दुकानों और अस्पताल के पीछे जंगलनुमा इलाके से बरामद किया गया।
ऑक्सीजन पाइपलाइन और वायरिंग तक उखाड़ी, सीसीटीवी किया क्षतिग्रस्त
जांच में सामने आया है कि आरोपियों ने अस्पताल की ऑक्सीजन पाइपलाइन और बिजली वायरिंग तक उखाड़ ली थी। सबूत मिटाने के इरादे से उन्होंने सीसीटीवी सिस्टम को भी क्षतिग्रस्त किया, जिससे अस्पताल की सेवाएं बुरी तरह प्रभावित हुईं।
फरार आरोपियों की तलाश जारी
एसपी पीतांबर सिंह खेरवार ने बताया कि इस कांड में शामिल अन्य फरार अपराधियों की तलाश लगातार की जा रही है और पूरे गिरोह को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि शहर में हो रही अन्य चोरी की घटनाओं का उद्भेदन पुलिस के लिए चुनौती बना हुआ है, लेकिन पुलिस पूरी मुस्तैदी से कार्रवाई कर रही है।
पुलिस की सख्ती से अपराधियों में हड़कंप
हंसडीहा अस्पताल चोरी कांड के खुलासे के साथ दुमका पुलिस ने साफ संदेश दिया है कि स्वास्थ्य संस्थानों जैसे संवेदनशील स्थलों पर अपराध करने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। यह कार्रवाई न केवल चोरी के एक बड़े मामले का खुलासा है, बल्कि संगठित अपराध के खिलाफ पुलिस की सख्ती का भी संकेत है।








Comments