इलाज के रास्ते में मौत, एंबुलेंस की लापरवाही से बुझ गई युवक की जिंदगी
- SANTHAL PARGANA KHABAR
- 4 days ago
- 2 min read

दुमका। दुमका–भागलपुर स्टेट हाईवे पर जामा थाना क्षेत्र के लगला चौक के समीप ट्रैक्टर और बाइक की भीषण टक्कर में घायल युवक राधेश्याम मांझी (25), ग्राम बुढीझिलुवा की इलाज के दौरान मौत हो गई। हादसे के बाद जामा थाना पुलिस ने घायल को फूलो-झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल, दुमका भेजा, जहां चिकित्सकों ने हालत गंभीर बताते हुए धनबाद रेफर कर दिया।
परिजनों के अनुसार धनबाद ले जाने के दौरान एंबुलेंस में ही रास्ते में राधेश्याम की मौत हो गई, जिससे पूरे गांव में शोक की लहर फैल गई।

होटल पर रुकी एंबुलेंस, परिजनों ने लगाया गंभीर लापरवाही का आरोप
मृतक के परिजनों ने एंबुलेंस चालक पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाया है। परिजनों का कहना है कि राष्ट्रीय राजमार्ग किनारे एंबुलेंस चालक ने गाड़ी रोककर होटल में नाश्ता व भोजन किया, जिससे घंटों की देरी हुई और घायल को समय पर इलाज नहीं मिल सका। इसी देरी के कारण उसकी हालत बिगड़ती चली गई और उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।

मौत के बाद एंबुलेंस चालक शव को सीधे पैतृक गांवबुढीझिलुवा पहुंचा गया। सूचना पर रामगढ़ थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए दुमका भेजा।
परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़, प्रशासन से न्याय की मांग
परिजनों ने दोषियों पर कड़ी कार्रवाई और आर्थिक सहायता की मांग की है। उनका कहना है कि राधेश्याम परिवार का एकमात्र कमाने वाला सदस्य था और उसके निधन से परिवार पर गंभीर आर्थिक संकट आ गया है। अमरपुर पंचायत के मुखिया एवं पंचायत समिति के पति मुखी मरांडी और समाजसेवी प्रभु मांझी ने पीड़ित परिवार को हरसंभव मदद का आश्वासन दिया है।
डिवाइडर से टकराई कार, महिला गंभीर रूप से घायल
दुमका। जामा थाना क्षेत्र अंतर्गत दुमका–भागलपुर मुख्य मार्ग पर भुरभुरी के पास नोनीहाट की ओर से आ रही एक कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में कार सवार एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल महिला को अभाविप के विभाग संगठन मंत्री हिमांशु दुबे एवं स्थानीय मुखिया राजू पुजहर की मदद से एंबुलेंस द्वारा फूलो-झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया। दुर्घटनाग्रस्त कार (जेएस-04एएफ/7331) को जामा थाना पुलिस ने जब्त कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।








Comments