दुमका में गैस टेंकर व स्कूटी की आमने-सामने टक्कर, स्कूटी सवार की मौके पर मौत
- SANTHAL PARGANA KHABAR
- 2 hours ago
- 2 min read

दुमका-भागलपुर स्टेट हाईवे पर रामगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत भंडारो गांव के समीप शुक्रवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। एलपीजी गैस टेंकर और स्कूटी की आमने-सामने टक्कर में स्कूटी सवार व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार स्कूटी सवार नोनीहाट से दुमका की ओर जा रहा था, जबकि एलपीजी गैस टेंकर दुमका से नोनीहाट की तरफ आ रही थी। भंडारो गांव के पास टेंकर चालक ने अचानक नियंत्रण खो दिया, जिससे दोनों वाहनों की सीधी टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि स्कूटी सवार ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।

घटना की सूचना मिलते ही रामगढ़ थाना की पुलिस दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए दुमका भेज दिया। पुलिस ने दोनों वाहनों को भी जब्त कर जांच शुरू कर दी।
शनिवार सुबह ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर शव का पोस्टमार्टम रोके रखा और भंडारो गांव के समीप दुमका-भागलपुर मुख्य मार्ग को सुबह 10 बजे से शाम 3:30 बजे तक करीब साढ़े पाँच घंटे जाम कर दिया। इस दौरान हाईवे के दोनों ओर लगभग 5 किलोमीटर तक वाहनों की लंबी कतारें लग गईं, जिससे यातायात पूरी तरह बाधित रहा।
मौके पर पहुंचे रामगढ़ थाना प्रभारी मनीष कुमार ने मृतक के परिजनों को समझा-बुझाकर जाम समाप्त कराया। प्रशासन की ओर से तत्काल सहायता के रूप में ₹25,000 नकद राशि मृतक के परिजनों को दी गई, ताकि अंतिम संस्कार किया जा सके। साथ ही अंबेडकर आवास, पेंशन योजना के तहत लाभ, मुआवजा दिलाने और हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया गया।
इस दुर्घटना में चंदन साह की मौत हो गई। वे अपने पीछे दो पुत्र—सागर कुमार (18) और नितिन कुमार (15)—तथा पत्नी को छोड़ गए हैं। स्वर्णकार समुदाय के प्रमंडलीय अध्यक्ष प्रकाश स्वर्णकार ने भी थाना प्रभारी से मिलकर मृतक परिवार को उचित मुआवजा दिलाने की मांग की।








Comments