सड़क हादसें में एक युवक की मौत
- SANTHAL PARGANA KHABAR
- Jul 31
- 1 min read

रानेश्वर के आसनबनी में ट्रक की चपेट में आकर बाइक सवार युवक की मौत
दुमका । गुरुवार को रघुनाथपुर-बारमसिया मुख्य पथ पर आसनबनी गांव के समीप एक भीषण सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। हादसा उस वक्त हुआ जब एक तेज रफ्तार ट्रक और बाइक की आमने-सामने टक्कर हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, युवक बजाज पल्सर बाइक पर सवार होकर बारमसिया की ओर जा रहा था, तभी सामने से आ रहे ट्रक से उसकी सीधी भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक ट्रक के अगले हिस्से में घुस गई और बाइक सवार ट्रक के अगले पहिए के नीचे कुचला गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

पश्चिम बंगाल के मुरालपुर क्षेत्र का था निवासी
घटना की खबर फैलते ही आसपास के ग्रामीण घटनास्थल पर जुट गए। सूचना मिलते ही रानेश्वर थाना प्रभारी बलराम कुमार सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। थाना प्रभारी ने बताया कि मृतक की पहचान अभी तक नहीं हो सकी है, लेकिन वह पश्चिम बंगाल के मुरालपुर क्षेत्र का निवासी बताया जा रहा है। पुलिस ने शव और दुर्घटनाग्रस्त दोनों वाहनों को अपने कब्जे में ले लिया है। थाना प्रभारी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए शुक्रवार को दुमका भेजा जाएगा और मामले की जांच की जा रही है।









Comments