सड़क दुर्घटना में शिकारीपाड़ा का युवक गंभीर रूप से घायल
- SANTHAL PARGANA KHABAR
- 56 minutes ago
- 2 min read

दुमका। रघुनाथपुर–बारमसिया मुख्य पथ पर आसनबनी के पास रविवार को दो बाइक की टक्कर में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, मुख्य सड़क से एक बाइक सवार आसनबनी की ओर जा रहा था, जबकि दिगलपहाड़ी की ओर से आ रहे दूसरे बाइक सवार से उसकी आमने-सामने टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि एक बाइक चालक सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि दूसरा युवक बाइक लेकर घटनास्थल से फरार हो गया।

घायल की पहचान, गंभीर हालत में सिउड़ी रेफर
स्थानीय लोगों ने तुरंत घायल के परिजनों को सूचना दी और उन्हें सीएचसी पहुंचाया। घायल युवक की पहचान सानू मियां (45 वर्ष) के रूप में हुई है, जो शिकारीपाड़ा प्रखंड के कोल्हाबदार का रहने वाला है और रानेश्वर प्रखंड के लाकड़ाघाटी गांव का दामाद बताया जा रहा है। सीएचसी प्रभारी डॉ. नदियानन्द मंडल ने बताया कि युवक के सिर में गंभीर चोट है तथा प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए उसे पश्चिम बंगाल के सिउड़ी सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है।

दुर्घटना के बाद फरार हुआ बाइक चालक
घटना के बाद दूसरा बाइक सवार मौके से बाइक समेत फरार हो गया। ग्रामीणों के अनुसार, वह युवक दक्षिणजोल पंचायत के प्रतापपुर का निवासी बताया जा रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और फरार बाइक चालक की पहचान की कोशिश जारी है।

हाईवा की चपेट में आने से बाइक चालक घायल
दूसरी घटना में, गोविंदपुर–साहिबगंज स्टेट हाईवे पर गोपीकांदर थाना क्षेत्र के पहाड़पुर मोड़ के पास एक अज्ञात हाईवा की चपेट में आने से सुरेश कुमार घायल हो गए। राहगीरों की मदद से उन्हें एक निजी क्लीनिक में इलाज के लिए लाया गया।

हेलमेट नहीं पहनने से लगी चोट
डॉक्टरों ने बताया कि सुरेश कुमार ने हेलमेट नहीं पहना था, जिसके कारण उनके नाक और हाथ में चोट आई। प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें घर जाने की अनुमति दे दी गई है। सुरेश कुमार ने बताया कि वे निजी कार्य से दुमका गए थे और लौटते समय दुर्घटना का शिकार हो गए।









Comments