सोशल मीडिया की दोस्ती ने तोड़ा परिवार, तीन बच्चों की मां प्रेमी संग फरार
- SANTHAL PARGANA KHABAR
- 1 hour ago
- 1 min read

सरैयाहाट (दुमका)। सरैयाहाट थाना क्षेत्र के तिलकपुर गांव में इंस्टाग्राम पर हुई दोस्ती ने एक परिवार की खुशियां उजाड़ दीं। तीन बच्चों की मां सोशल मीडिया पर बने प्रेम संबंध के चलते अपने प्रेमी के साथ घर छोड़कर फरार हो गई। घटना के बाद गांव में चर्चा का माहौल है और मामला इलाके में सनसनी बना हुआ है।

काम पर गया पति, लौटने पर घर मिला सूना और सामान गायब
पीड़ित पति निरंजन मंडल ने थाना में दिए आवेदन में बताया कि वह मेहनत-मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण करता है। उसकी पत्नी की कुछ समय पहले इंस्टाग्राम पर एक युवक से दोस्ती हुई, जो धीरे-धीरे प्रेम संबंध में बदल गई। 12 जनवरी को जब वह रोज की तरह काम पर गया था, शाम को लौटने पर पत्नी घर से गायब मिली और घर का कुछ कीमती सामान भी नहीं था। रिश्तेदारों और आसपास काफी खोजबीन के बाद भी कोई सुराग नहीं मिला, जिसके बाद उसने पुलिस से मदद की गुहार लगाई।

पुलिस हरकत में, मोबाइल लोकेशन ट्रैक कर तलाश जारी
मामले को लेकर सरैयाहाट थाना प्रभारी राजेंद्र यादव ने बताया कि महिला के मोबाइल की लोकेशन ट्रैक की जा रही है और टेक्निकल सेल की मदद से जांच तेज कर दी गई है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही महिला को बरामद कर लिया जाएगा। इधर, बच्चों और पति की स्थिति को लेकर गांव में गहरी चिंता और आक्रोश का माहौल है, जबकि सोशल मीडिया के दुष्परिणामों पर भी सवाल उठने लगे हैं।









Comments