टाटा मैजिक चोरी कांड का खुलासा, दुमका पुलिस की त्वरित कार्रवाई
- SANTHAL PARGANA KHABAR
- 57 minutes ago
- 1 min read

दुमका। नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत दुधानी निवासी ललन कुमार की टाटा मैजिक चोरी के मामले में दुमका पुलिस ने तेज़ी दिखाते हुए कांड का सफल उद्भेदन कर लिया है। दिनांक 3 जनवरी 2026 को दर्ज इस मामले को पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर गंभीरता से लेते हुए तत्काल कार्रवाई शुरू की गई, जिससे वाहन चोर गिरोहों में हड़कंप मच गया।

गुप्त सूचना पर छापेमारी, चोरी गई टाटा मैजिक बरामद
अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर, दुमका के नेतृत्व में गठित छापामारी दल ने तकनीकी, गुप्त और मानवीय सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए चोरी की गई टाटा मैजिक को बरामद कर लिया। इस दौरान चोरी के मामले में संलिप्त दो आरोपियों—विशाल तिवारी (24 वर्ष), पिता जितेंद्र तिवारी, निवासी चितरा, देवघर, वर्तमान पता रसिकपुर, दुमका तथा नेपाल दास (35 वर्ष), पिता पशुपति दास, निवासी कडामाड, थाना खागा, जिला देवघर—को गिरफ्तार किया गया।

नंबर प्लेट बदलने की साजिश नाकाम, मोबाइल भी जब्त
पुलिस ने मौके से चोरी की गई टाटा मैजिक के आगे और पीछे के दो नंबर प्लेट तथा दो मोबाइल फोन भी बरामद किए हैं, जिससे आरोपियों की साजिश और नेटवर्क का संकेत मिलता है। इस छापेमारी अभियान में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर, दुमका, पुलिस अवर निरीक्षक राजीव रंजन, जामा थाना प्रभारी अजित कुमार सहित नगर थाना का सशस्त्र बल शामिल था। पुलिस की इस सख्त कार्रवाई से आम जनता में सुरक्षा को लेकर भरोसा मजबूत हुआ है और अपराधियों को स्पष्ट संदेश गया है।









Comments