दुमका पुलिस की बड़ी कार्रवाई, चोरी के वाहन लेकर घूम रहे अपराधी धराए
- SANTHAL PARGANA KHABAR
- 1 hour ago
- 2 min read

दुमका। 13 जनवरी को पुलिस अधीक्षक को गुप्त सूचना मिली कि दुमका नगर क्षेत्र में चोरी की मोटरसाइकिल के साथ चार अपराधकर्मी पुनः चोरी की नीयत से एसपी कॉलेज और फूलोझानो चौक की ओर जा रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आई और फूलोझानो चौक पर सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। इसी दौरान नकटी के पास एक मोटरसाइकिल सवार दो संदिग्धों को पीछा कर पकड़ा गया, जिससे अपराधियों में हड़कंप मच गया।

पूछताछ में टूटा झूठ, चोरी की मोटरसाइकिल बरामद
पुलिस द्वारा कागजात मांगने पर दोनों संदिग्ध कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सके। सख्ती से पूछताछ करने पर उन्होंने मोटरसाइकिल चोरी की होना स्वीकार किया। गिरफ्तार अभियुक्तों ने अपना नाम कारीमुल शेख (उम्र लगभग 25 वर्ष), पिता स्व. मोस्ताफा शेख, निवासी डकैत टोला, दाहु टोला, जामनगर तथा अनसुर आलम (उम्र लगभग 24 वर्ष), पिता स्व. गाजी रहमान, निवासी मध्य नारायणपुर मजहर टोला, थाना राजमहल, जिला साहेबगंज बताया। जांच में पुष्टि हुई कि बरामद टीबीएस रोनिन मोटरसाइकिल फूलोझानो ग्रीन चिल्ली होटल के पास से चोरी की गई थी, जिस संबंध में विश्वविद्यालय ओपी दिग्धी (मुफस्सिल) थाना कांड संख्या 172/25 एवं 174/25 पहले से दर्ज है।

पूर्व आपराधिक इतिहास उजागर, पुलिस की सख्ती से अपराधियों में खौफ
बरामद मोटरसाइकिल को विधिवत जब्त कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस के अनुसार कारीमुल शेख का पूर्व में भी आपराधिक इतिहास रहा है, जिससे उसके संगठित अपराध से जुड़े होने की आशंका जताई जा रही है। इस पूरी कार्रवाई में दिग्धी ओपी प्रभारी बाजो रजक, गोपीकांदर थाना प्रभारी सुमित भगत, सहायक अवर निरीक्षक रघुनाथ राम सहित पुलिस बल के जवान शामिल थे। लगातार हो रही सख्त कार्रवाई से दुमका में वाहन चोर गिरोहों के बीच डर का माहौल बनता दिख रहा है।









Comments