इलाज के लिए गए बंगलुरू, पीछे चोरों ने साफ कर दिया बंद घर
- SANTHAL PARGANA KHABAR
- 1 day ago
- 1 min read

दुमका। शहर के शिवसुंदरी रोड इलाके में चोरों ने एक बार फिर बंद घर को निशाना बनाते हुए बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। गृहस्वामी राधेश्याम सिंह अक्टूबर माह से घर में ताला लगाकर बेटे के पास बंगलुरू में इलाज कराने गए हुए हैं, इसी दौरान चोरों ने उनके घर का ताला तोड़कर अंदर घुसकर सारा कीमती सामान समेट लिया। मंगलवार दोपहर करीब चार बजे मोहल्ले के लोगों ने घर का ताला टूटा देख पुलिस को सूचना दी।

अलमारी से पलंग तक खंगाला, जेवर के खाली डिब्बे छोड़े
सूचना पर नगर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। चोरों ने घर के अंदर अलमारी, पलंग और बक्सों को पूरी तरह खंगाल डाला और जो भी कीमती सामान हाथ लगा, उसे लेकर फरार हो गए। घर में रखे जेवरात के खाली डिब्बे छोड़ दिए गए, जिससे चोरी की बड़ी वारदात होने की आशंका जताई जा रही है। घर लंबे समय से बंद होने का फायदा उठाकर चोरों ने वारदात को पूरी प्लानिंग के साथ अंजाम दिया।

लाखों की चोरी की आशंका, परिवार के आने पर खुलेगा राज
चोरी की सूचना धनबाद में रहने वाली राधेश्याम सिंह की बेटी को दी गई है, जिसने बताया कि वह बुधवार को पति के साथ दुमका पहुंचकर नुकसान का आकलन करेगी। पुलिस का कहना है कि घर में चोरी की पुष्टि हो चुकी है, लेकिन कितने लाख का सामान चोरी हुआ है, यह परिवार के आने और सामान की जांच के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा। शहर में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं ने एक बार फिर पुलिस की रात्रि गश्ती और सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।









Comments