सूर्या हांसदा के हत्याकांड को लेकर विधायक व सांसदो का फूंका पुतला
- SANTHAL PARGANA KHABAR
- 20 hours ago
- 2 min read

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर स्वार्थ खातिर चुप्पी साधने का लगाया आरोप
दुमका। एसपी कॉलेज चौक के समीप झारखंड क्रांति सेना और छात्र समन्वय समिति के संयुक्त रूप से सूर्या हांसदा हत्याकांड मामले में मुख्यमंत्री और आदिवासी कोटे के विधायकों-सांसदों का पुतला दहन किया। इस अवसर पर युवाओं ने हेमंत सरकार से इस मामले में सरकार सीबीआई जांच के अनुशंसा करने का मांग किया है, अन्यथा आने वाले समय में आंदोलन के लिए बाध्य होने की चेतावनी दी है। इस अवसर पर क्रांति सेना के केंद्रीय अध्यक्ष अमर मरांडी ने कहा कि लगातार झारखंडी आदिवासियों के ऊपर अत्याचार हो रहा है, लेकिन मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपने स्वार्थ खातिर चुप्पी साधे हुए हैं। इन्हें आदिवासियों के मर मिटने का कोई फिक्र नहीं, सिर्फ आदिवासी वोटो से मतलब है। युवा क्रांतिकारी विकास यादव ने कहा कि सभी आदिवासियों को एक साथ एक स्वर में सूर्या हांसदा के न्याय के लिए लड़ना होगा। इस आबुआ सरकार में लगातार बेटियों के ऊपर जुल्म और उनकी हत्याएं हो रही है, लेकिन सरकार कोई कड़ी कार्रवाई नहीं कर रही। इस अवसर पर डोनाल्ड, रितेश, अमित, राजू, फ्रांसिस, लवकुश, रवि राज, सुरेश, रंजू, नमन,राजेंद्र, बाबूधन, दास, रोहित, रोशनी, सविता, मनीषा, सोनी आदि उपस्थित थे।

अब नये हूल का आगाज करने का समय: श्यामदेव हेंब्रम
छात्र समन्वय समिति के छात्र नेता श्यामदेव हेंब्रम ने कहा कि अगर अब नये हूल का आगाज नहीं किया तो आने वाले समय में संथाल परगना से संथाल मिट जाएगा। सूर्या हांसदा के न्याय का संघर्ष सभी झारखंड वासियों के लिए न्याय साबित होगा।

आदिवासी कोटे के विधायक व सांसद बने हुए है मूकदर्शक: निखिल मुर्मू
क्रांति सेना के केंद्रीय महासचिव निखिल मुर्मू ने कहा कि आदिवासी कोटे के विधायक सांसद मूक दर्शक बने हुए हैं। आदिवासियों के ऊपर लगातार शोषण अत्याचार जुल्म हो रहे हैं। लेकिन यह अपने मुंह से चूं नहीं कर रहे। हेमंत सोरेन बाहरी माफियाओं डकैतों को संरक्षण देकर संथाल परगना को बेचने का काम कर रहा है। सूर्या हांसदा हत्याकांड में सीबीआई जांच की मांग करते हैं। छात्र नेता राजीव बास्की ने कहा कि लगातार हम झारखंडियों के ऊपर ऐसी घटनाओं की पुनरावृति हो रही है। लेकिन अब वह सरकार सिर्फ लूट खसोट करने में व्यस्त है। जिस प्रकार से सूर्या हांसदा की हत्या की गई है। यह दर्शाता है कि झारखंड में माफिया राज किस कदर हावी है और पुलिस प्रशासन इनके दलाली करने का काम कर रहा है। झारखंड वासी इस अवसर पर सरकार से सीबीआई जांच अनुशंसा की मांग करते हैं।

Kommentare