सिकामु विवि के परीक्षा नियंत्रक व एफओ का कार्यकाल समाप्त
- SANTHAL PARGANA KHABAR
- 3 days ago
- 1 min read

जेपीएससी ने नहीं की अबतक नियुक्ति, राजभवन के निर्देश का इंतजार
दुमका। वित्त पदाधिकारी और परीक्षा नियंत्रक का कार्यकाल 31 अगस्त को समाप्त हो गया है। 31 अगस्त तक डॉ. संजय कुमार सिन्हा विश्वविद्यालय के वित्त पदाधिकारी तथा डॉ. जय कुमार साह परीक्षा नियंत्रक के पद पर कार्यरत थे। इन दोनों पदों पर नियुक्ति हेतु विश्वविद्यालय फिलहाल राजभवन के निर्देश की प्रतीक्षा कर रहा है। गौरतलब है कि विश्वविद्यालय परिनियम के अनुसार डीएसडब्ल्यू की नियुक्ति का अधिकार कुलपति को प्राप्त है। इसी अधिकार के तहत कुलपति प्रो. कुनुल कंदीर ने डॉ. जैनेन्द्र यादव को पुनः डीएसडब्ल्यू नियुक्त किया है। जबकि परीक्षा नियंत्रक और वित्त पदाधिकारी की नियमित नियुक्ति झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) के माध्यम से होती है और प्रभारी नियुक्ति के लिए राजभवन से निर्देश प्राप्त किए जाते हैं। ऐसे में विश्वविद्यालय को अभी इन दोनों पदों की नियुक्ति के लिए प्रतीक्षा करनी पड़ सकती है।

डॉ. जैनेन्द्र यादव फिर बनाये गये डीएसडब्ल्यू
दुमका। सिदो कान्हु मुर्मू विश्वविद्यालय ने एक बार फिर डॉ. जैनेन्द्र यादव को विश्वविद्यालय का डीन स्टूडेंट वेलफेयर (डीएसडब्ल्यू) नियुक्त किया है। डॉ. यादव की डीएसडब्ल्यू पद पर पुनर्नियुक्ति से संबंधित अधिसूचना विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा शनिवार को जारी कर दी गई है। यहां बता दें कि डॉ. यादव को इसी वर्ष मार्च माह में भी छह माह का सेवा विस्तार दिया गया था। अब एक बार फिर उन्हें दो वर्ष की अवधि के लिए अथवा सेवानिवृत्ति, जो पहले हो, तक के लिए डीएसडब्ल्यू पद पर नियुक्त किया गया है। बता दें कि डॉ. जैनेन्द्र यादव स्नातकोत्तर राजनीति विज्ञान विभाग में एसोसिएट प्रोफेसर के पद पर कार्यरत हैं। वह विश्वविद्यालय में डीन, विभागाध्यक्ष सहित कई महत्वपूर्ण प्रशासनिक पदों पर रह चुके हैं।


Comments