साहिबगंज में भीषण सड़क हादसा, ऑटो–टैंकर की टक्कर में चार की मौत
- SANTHAL PARGANA KHABAR
- Jan 2
- 1 min read

साहिबगंज जिले में शुक्रवार को यात्रियों से भरे एक ऑटो और तेल टैंकर की आमने-सामने टक्कर में एक स्कूली बच्ची समेत चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि तीन बच्चों सहित पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा बरहेट–बरहड़वा मुख्य पथ पर छोटा रांगा डांड़ पुल मोड़ के पास हुआ, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई।

डाहूजोर चौक उतरने से पहले हुआ हादसा, मौके पर तीन की मौत
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ऑटो बरहेट से बरहड़वा की ओर जा रहा था, जबकि तेल टैंकर बरहड़वा से तेल खाली कर बरहेट लौट रहा था। ऑटो में सवार सभी यात्रियों को डाहूजोर चौक पर उतरना था, लेकिन उससे पहले ही भीषण टक्कर हो गई। मृतकों की पहचान बड़ा रांगा गांव निवासी 30 वर्षीय समय साह, घटियारी गांव की 30 वर्षीय रंदनी सोरेन, ऑटो चालक जमल कुमार और डाहूजोर की 6 वर्षीय शांति हेम्ब्रम के रूप में हुई है। तीन लोगों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई, जबकि ऑटो चालक ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

इलाज में लापरवाही का आरोप, सीएचसी में तोड़फोड़
स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया। इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए आक्रोशित लोगों ने रांगा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, पतना में तोड़फोड़ की। सूचना मिलने पर बरहड़वा एसडीपीओ नितिन खंडेलवाल के नेतृत्व में बरहड़वा और रांगा थाना की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजने का प्रयास किया, लेकिन ग्रामीणों ने विरोध करते हुए शव ले जाने से रोक दिया, जिससे स्थिति तनावपूर्ण बनी रही।









Comments