सरैयाहाट में मंदिर निर्माण को लेकर टकराव, सड़क जाम और बाजार बंद
- SANTHAL PARGANA KHABAR
- 15 hours ago
- 1 min read

दोनों ओर से आमना-सामना की स्थिति, इलाके में तनाव बरकरार
दुमका। सरैयाहाट क्षेत्र में राधा कृष्ण मंदिर निर्माण स्थल पर जमीन के दावे को लेकर सोमवार को अचानक स्थिति तनावपूर्ण हो गई, जब एक पक्ष सैकड़ों लोगों के साथ निर्माण स्थल पर पहुंच गया। इसके विरोध में दूसरे पक्ष के ग्रामीण भी मौके पर आ गए, जिससे दोनों ओर से आमना-सामना की स्थिति बन गई।

सड़क जाम और बाजार बंद से बढ़ा तनाव
तनाव बढ़ने के साथ ही हटिया मार्ग की सभी दुकानें बंद हो गईं और ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया, जिससे आवागमन पूरी तरह प्रभावित हो गया। इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया और लोगों में दहशत फैल गई।

पुलिस ने संभाला मोर्चा, फिर भी डटे रहे लोग
सूचना मिलते ही हंसडीहा पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर स्थिति नियंत्रित करने का प्रयास किया, लेकिन खबर लिखे जाने तक दोनों ओर से लोग मौके पर डटे रहे, जिससे तनाव बना रहा।

दोनों पक्षों के आरोप-प्रत्यारोप
एक ओर ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि रात के अंधेरे में मंदिर गिराने की साजिश रची जा सकती है, वहीं दूसरे पक्ष ने दावा किया कि न्यायालय के आदेश के बावजूद उनकी निजी जमीन पर जबरन मंदिर का निर्माण कराया जा रहा है।

अलाव जलाकर मंदिर की रखवाली
स्थिति की गंभीरता को देखते हुए ग्रामीण मंदिर की सुरक्षा में अलाव जलाकर पहरा देते नजर आए। खबर लिखे जाने तक क्षेत्र में तनावपूर्ण माहौल बना हुआ था और प्रशासन स्थिति पर नजर बनाए हुए है।








Comments