सरैयाहाट में जमीन कब्जा व पुलिस पर हमला मामले में छह गिरफ्तार
- SANTHAL PARGANA KHABAR
- Dec 15, 2025
- 2 min read

भाड़े पर जमीन का अवैध कब्जा कराने पहुंचे थे आरोपी
दुमका। थाना क्षेत्र के चिहुंटिया गांव में पैतृक जमीन पर जबरन कब्जा कराने एवं पुलिस पर हमला करने के मामले में पुलिस ने छह आरोपियों को गिरफ्तार कर सोमवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। गिरफ्तार आरोपियों में देवघर जिले के सोनारायठाढ़ी थाना अंतर्गत प्रबलडीह गांव निवासी अशोक महथा, पोड़ैयाहाट थाना क्षेत्र के घटवाली गांव निवासी इन्द्र सिंह, डबरलंगी गांव के अजय पंडित, सरैयाहाट थाना के चिहुंटिया गांव के कुमोद पासी, पोड़ैयाहाट थाना क्षेत्र के मजडीहा गांव के सुबोध राय तथा कस्तुरी गांव के मनोज सिंह शामिल हैं। सभी आरोपी भाड़े पर जमीन का अवैध कब्जा कराने के लिए चिहुंटिया गांव पहुंचे थे, लेकिन पुलिस कार्रवाई में पकड़े गए।

पुलिस ने भारी मात्रा में हथियार बरामद किया
दुमका। पुलिस ने आरोपियों के पास से भारी मात्रा में हरवे हथियार बरामद किए हैं, जिनमें दो तलवार, आठ बांस के बने लाल रंग से रंगे धनुष, तीन तीर, एक दाविया (हसुआ), एक पीले रंग का कट्टर मशीन, दो करनी, एक लोहे की हथौड़ी, लकड़ी का बैट लगा तीन कुदाल तथा चार लोहे की कड़ाही शामिल हैं। छापामारी दल में सरैयाहाट थाना प्रभारी राजेंद्र यादव के नेतृत्व में पु०अ०नि० जय प्रकाश दास, पु०अ०नि० विकेश कुमार मेहरा, पु०अ०नि० नरेश कुमार महतो, पु०अ०नि० नकी ईमाम खां, पु०अ०नि० नेलशन निरल मानकी, स०अ०नि० मनोज कुमार सिंह, स०अ०नि० नवीन कुमार शुक्ला, स०अ०नि० रिशु कुमार ओज, स०अ०नि० शैलेश कुमार मिश्रा, आ०/308 महेंद्र प्रसाद यादव एवं आ०/48 उमाशंकर कमार शामिल थे।

रविवार शाम हुई थी बड़ी घटना
दुमका। पुलिस के अनुसार, बीते रविवार की शाम चिहुंटिया गांव में कालाचंद राय की पैतृक जमीन (जमाबंदी संख्या 24, दाग संख्या 57, रकबा 06 डिसमिल) पर जबरन कब्जा करने की कोशिश की जा रही थी। इस कार्य के लिए गांव के ही पंचू पासी के नेतृत्व में करीब 40दृ50 महिला एवं पुरुष हरवे हथियार से लैस होकर मौके पर जुटे थे और जमीन की घेराबंदी कर रहे थे।

पुलिस पर किया गया पथराव
दुमका। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और अवैध कब्जा रोकने का प्रयास किया। इसी दौरान पंचू पासी के इशारे पर भीड़ ने पुलिस पर ईंट-पत्थर से हमला कर दिया। हमले में थाना के एसआई जय प्रकाश दास घायल हो गए, वहीं पुलिस वाहन को भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया। हालात बिगड़ते देख पुलिस बल ने भीड़ को खदेड़ा और मौके से छह लोगों को हरवे हथियार के साथ पकड़कर थाना लाया।

दो अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज
दुमका। इस मामले में चिहुंटिया गांव निवासी ब्रहदेव राय के आवेदन पर 19 नामजद तथा 40-50 अज्ञात महिला एवं पुरुषों के विरुद्ध जमीन पर जबरन कब्जा करने को लेकर प्राथमिकी दर्ज की गई है। वहीं पुलिस पर पथराव एवं हमला करने के मामले में थाना प्रभारी राजेंद्र यादव के बयान पर 20 नामजद सहित 40-50 अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ अलग से प्राथमिकी दर्ज की गई है।








Comments