top of page

सरैयाहाट में 15 पंचायतों का एक साथ औचक निरीक्षण

स्वास्थ्य केंद्र में खामियां मिलने पर शो-कॉज, मानदेय स्थगित

दुमका। उपायुक्त अभिजीत सिन्हा के नेतृत्व में बुधवार को सरैयाहाट प्रखंड की 15 पंचायतों में एक साथ विभिन्न योजनाओं की व्यापक जांच की गई। उपायुक्त स्वयं सरैयाहाट पहुंचे और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बारीडीह का निरीक्षण किया, जहां आवश्यक दवाओं एवं जांच किटों की कमी पाई गई। इस पर चिकित्सा पदाधिकारी प्रभारी, एएनएम एवं सीएचसी सरैयाहाट के फार्मासिस्ट को शो-कॉज करने का निर्देश दिया गया, जबकि सीएचसी के फार्मासिस्ट का मानदेय स्थगित करने का आदेश भी जारी किया गया। लापरवाही को लेकर सरैयाहाट की प्रभारी प्रभा रानी पर उपायुक्त ने नाराजगी व्यक्त की।

विभागीय कार्यालयों व योजनाओं में लापरवाही पर कड़ी कार्रवाई के निर्दे

दुमका। निरीक्षण के दौरान बाल विकास परियोजना कार्यालय सरैयाहाट में रोकड़ बही अद्यतन नहीं पाए जाने पर नजीर को शो-कॉज करते हुए मानदेय रोकने का निर्देश दिया गया। समाज कल्याण विभाग की परिसंपत्तियों का समय पर वितरण नहीं होने पर सीडीपीओ से स्पष्टीकरण मांगा गया। बभनखेता गांव में कम अनाज वितरण की शिकायत पर संबंधित पीडीएस डीलर के विरुद्ध कार्रवाई के निर्देश दिए गए। वहीं मनरेगा कार्यों में लापरवाही मिलने पर रोजगार सेवक से स्पष्टीकरण तलब किया गया। उपायुक्त ने स्पष्ट किया कि किसी भी पंचायत में चापाकल खराब नहीं रहना चाहिए और पेयजल संकट किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इसके अतिरिक्त प्रखंड कार्यालय एवं अंचल कार्यालय के कर्मियों के लॉग बुक एवं अन्य अभिलेखों का निरीक्षण किया गया। पाई गई त्रुटियों में सुधार के निर्देश देते हुए उपायुक्त ने कहा कि सभी लॉग बुक एवं पंजी नियमित रूप से अद्यतन रखें. उन्होंने एक सप्ताह के भीतर सभी लॉग बुक एवं पंजी अद्यतन करने का निर्देश दिया।

विद्यालय, आंगनबाड़ी, स्वास्थ्य केंद्र व अभिलेखों की भी हुई जांच

दुमका। निरीक्षण के क्रम में पीएम एवं बिरसा आवास योजना, मनरेगा, 15वीं वित्त आयोग की योजनाओं, स्कूल, आंगनबाड़ी केंद्र, स्वास्थ्य केंद्र और पीडीएस व्यवस्था की भी गहन समीक्षा की गई। पंचायत भवनों के संचालन समय, कर्मियों की उपस्थिति, विद्यालयों में बच्चों की उपस्थिति, मध्यान्ह भोजन, रसोइयों के मानदेय, साफ-सफाई, शौचालय एवं पेयजल व्यवस्था की जांच की गई। कई पंचायतों में अभिलेख संधारण में त्रुटियां पाई गईं, जिस पर उपायुक्त ने एक सप्ताह के भीतर सभी लॉग बुक एवं पंजी अद्यतन करने का निर्देश देते हुए चेतावनी दी कि लापरवाही पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। उपायुक्त के निर्देश पर सरैयाहाट प्रखंड अंतर्गत 15 पंचायतों में नामित वरीय पदाधिकारियों ने भी विभिन्न पंचायतों में जाकर योजनाओं का भौतिक सत्यापन किया।

टीम में ये अधिकारी थे शामिल

दुमका। निरीक्षण हेतु जिला सहकारिता पदाधिकारी कर्मवीर प्रसाद मेहता द्वारा बभनखेता, जिला पंचायती राज पदाधिकारी सौरभ कुमार द्वारा बरमानिया, कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल विजय कुमार अग्रवाल द्वारा चंदूबथान, परिवहन पदाधिकारी मृत्युंजय कुमार द्वारा धौनी, अनुमंडल पदाधिकारी कौशल कुमार द्वारा गादीझोपा, उप निर्वाचन पदाधिकारी धीरेन्द्र कुमार द्वारा हंसडीहा, भूमि सुधार उपसमाहर्ता अब्दुस समद द्वारा कनकी, अवर निबंधक सौरभ वर्मा द्वारा केंदुआ, जिला योजना पदाधिकारी मुकेश कुमार द्वारा कोरदाहा, कार्यपालक पदाधिकारी ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल असीम बिरुआ द्वारा मंडल डीह, कोषागार पदाधिकारी सर्वजीत कुमार द्वारा माथाकेशो, सहायक समाहर्ता नाजिश अंसारी द्वारा मटिहानी, जिला कल्याण पदाधिकारी गौतम मोदी द्वारा नावाडीह, जिला सांख्यिकी पदाधिकारी अभिषेक कुमार दीप द्वारा पथरा तथा कार्यपालक दंडाधिकारी विनीत कुमार द्वारा रक्सा पंचायत का निरीक्षण किया गया।

पीडीएस, शिक्षा, आंगनबाड़ी, स्वास्थ्य व विकास योजनाओं की समग्र समीक्षा

दुमका। निरीक्षण के दौरान पंचायतों में जन वितरण प्रणाली के अंतर्गत लाभुकों को निर्धारित मात्रा एवं गुणवत्ता का राशन समय पर उपलब्ध कराया जा रहा है या नहीं, इसका जायजा लिया गया। पंचायत भवनों में कर्मियों की उपस्थिति पंजी एवं कार्य निष्पादन की स्थिति की जांच की गई। सरकारी विद्यालयों में मूलभूत सुविधाओं, शैक्षणिक वातावरण, मध्यान्ह भोजन एवं साफ-सफाई की समीक्षा की गई। आंगनबाड़ी केंद्रों में पंजी संधारण, बच्चों को दिए जा रहे पोषण आहार आदि का निरीक्षण किया गया.इसके अतिरिक्त 15 वीं वित्त आयोग अंतर्गत संचालित योजनाओं, मनरेगा एवं आवास योजना के तहत स्वीकृत व पूर्ण कार्यों का भौतिक सत्यापन किया गया। स्वास्थ्य केंद्रों में चिकित्सकों की उपस्थिति, दवाओं की उपलब्धता एवं स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति की भी समीक्षा की गई।


 
 
 

Comments


Post: Blog2 Post

Address

Shiv Sundari Road, Dumka, Jharkhand 814101

Contact

+917717793803

Follow

  • Facebook
  • YouTube
  • Twitter

©2021 by Santhal Pargana Khabar. All Rights Reserved

bottom of page