सर्फ–साबुन की मांग पर दुर्गापुर गांव में हाइवा वाहनों का जाम
- SANTHAL PARGANA KHABAR
- 23 hours ago
- 1 min read

महिलाओं ने कोयला ढुलाई रोकी, फिर उभरा आक्रोश
दुमका जिले के गोपीकांदर प्रखंड अंतर्गत दुर्गापुर गांव में कोयला ढुलाई में लगे हाइवा वाहनों को ग्रामीण महिलाओं ने एक बार फिर जाम कर दिया। महिलाओं ने सर्फ और साबुन की मांग को लेकर हाइवा वाहनों को सड़क पर रोक दिया, जिससे कोयला परिवहन प्रभावित हो गया। महिलाओं का कहना है कि कोयला ढुलाई के कारण गांव में भारी गंदगी फैल रही है और कपड़े लगातार खराब हो रहे हैं, जिससे उन्हें काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है।

पिछले माह भी हुआ था जाम, आश्वासन के बाद नहीं हुआ समाधान
महिलाओं ने बताया कि पिछले माह भी इसी मांग को लेकर हाइवा वाहनों को जाम किया गया था। उस समय कोयला कंपनी की ओर से कुछ दिनों की मोहलत मांगी गई थी और समाधान का आश्वासन दिया गया था, लेकिन अब तक उनकी मांगें पूरी नहीं की गईं। महिलाओं का आरोप है कि कंपनी ने आश्वासन के बावजूद सर्फ और साबुन उपलब्ध नहीं कराया, जिससे वे दोबारा आंदोलन करने को मजबूर हुईं।

आश्वासन के बाद लगभग एक घंटे में खुला जाम
जानकारी के अनुसार पेट्रोलिंग मैनेजर मनोज चांद ने महिलाओं को भरोसा दिलाया था कि कंपनी प्रबंधन से बातचीत कर समस्या का समाधान निकाला जाएगा। इसी आश्वासन के आधार पर करीब एक घंटे बाद जाम हटा लिया गया और हाइवा वाहनों का परिचालन फिर से शुरू हुआ। हालांकि महिलाओं ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द मांगें पूरी नहीं हुईं तो वे फिर से आंदोलन करेंगी।









Comments