दुमका में अधिवक्ता की पत्नी ने की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस
- SANTHAL PARGANA KHABAR
- 14 hours ago
- 2 min read

दुमका। दुमका कोर्ट के सीनियर अधिवक्ता संजीव कुमार गोराई की 53 वर्षीय पत्नी नमिता गोराई ने गुरुवार तड़के दुधानी–रसिकपुर बाइपास रोड स्थित बगनोचा मोहल्ले में अपने आवास के बाथरूम में शरीर पर केरोसिन डालकर आत्महत्या कर ली। घटना सुबह करीब 1 से 3 बजे के बीच की बताई जा रही है। दोपहर में छोटे भाई के घर लौटने पर बाथरूम से जलने की दुर्गंध आने और दरवाजा अंदर से बंद मिलने पर संदेह हुआ, जिसके बाद दरवाजा तोड़ा गया और नमिता गोराई को झुलसी अवस्था में मृत पाया गया। सूचना पर नगर थाना प्रभारी जगनाथ धान पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए दुमका पीजेएमसीएच भेजा गया, हालांकि देर शाम होने के कारण पोस्टमार्टम नहीं हो सका।

लंबे समय से बीमारी से थीं पीड़ित, पारिवारिक विवाद से इनकार
परिजनों के अनुसार नमिता गोराई लंबे समय से त्वचा रोग से पीड़ित थीं और दुमका व आसनसोल के बाद दिल्ली एम्स में इलाज चल रहा था, जहां एक सप्ताह बाद ले जाने की तैयारी थी। अधिवक्ता संजीव कुमार गोराई ने पुलिस को बताया कि परिवार में किसी प्रकार का विवाद नहीं था और घटना से पहले उनकी पत्नी ने उन्हें नाश्ता भी दिया था। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और शुक्रवार को अधिवक्ता का बयान दर्ज किया जाएगा।

रामगढ़ में घरेलू विवाद से आहत किशोरी ने की आत्महत्या
रामगढ़। रामगढ़ थाना क्षेत्र के तेलियाडीह गांव में घरेलू विवाद से आहत 17 वर्षीय किशोरी होपन्ति टुडू (पिता शिवलाल टुडू) ने आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी मिलने के बाद रामगढ़ थाना पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेते हुए आवश्यक कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी है। थाना प्रभारी मनीष कुमार ने बताया कि किशोरी की आत्महत्या के कारणों की जांच की जा रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।









Comments