समर्पण व एनएसएस के संयुक्त तत्वावधान में रक्तदान शिविर का आयोजन
- SANTHAL PARGANA KHABAR
- 11 hours ago
- 2 min read

दुमका। सशस्त्र सेना झंडा दिवस के अवसर पर समाजसेवी संगठन समर्पण और राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के संयुक्त तत्वावधान में तथा इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी के समन्वय से एसपी कॉलेज के साइंस ब्लॉक में आयोजित रक्तदान शिविर में कुल 16 यूनिट रक्त संग्रह किया गया। इस सफल आयोजन में युवाओं, छात्रों और समाजसेवियों की उत्साहपूर्ण भागीदारी देखने को मिली। इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी के जॉइंट सेक्रेटरी धर्मेंद्र सिंह (बिट्टू), डॉ. सिकंदर कुमार, आजीवन सदस्य लेफ्टिनेंट सुमिता सिंह एवं दशरथ महतो की सक्रिय उपस्थिति ने रक्तदान शिविर के संचालन को अत्यंत सुचारू और प्रभावी बनाया।

अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति ने बढ़ाई कार्यक्रम की शोभा
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एनएसएस विश्वविद्यालय समन्वयक डॉ. धनंजय मिश्रा उपस्थित रहे। एसपी कॉलेज के प्राचार्य डॉ. केपी यादव, एनएसएस यूनिट 8 एवं 11 के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. सनोज स्टीफन और डॉ. एलिज़ाबेथ टुडू की उपस्थिति ने कार्यक्रम को और भी गरिमामयी बनाया। शिविर में अनुज पांडे, अमन मंडल, राज केसरी, विशाल लक्षित, सुप्रिया देवी सहित कई रक्तदाताओं ने निस्वार्थ भाव से रक्तदान किया।

समर्पण टीम का उत्कृष्ट प्रबंधन और सक्रिय योगदान
फाउंडर शुभम मिश्रा, को-फाउंडर अस्मित झा, जनरल सेक्रेटरी केशव मिश्रा, जॉइंट सेक्रेटरी रोहित मंडल और समर्पण टीम के अन्य सदस्यों ने पूरे समर्पण और जिम्मेदारी के साथ आयोजन की व्यवस्था संभाली, जिससे शिविर सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।

एनएसएस के आगामी रक्तदान अभियानों की जानकारी
शिविर को संबोधित करते हुए डॉ. धनंजय मिश्रा ने बताया कि एनएसएस रानीश्वर यूनिट सहित साहेबगंज और जामताड़ा के एनएसएस यूनिट में भी रक्तदान शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि एनएसएस स्वयंसेवक सामाजिक कार्यों में हमेशा अग्रणी रहे हैं और रक्तदान में भी महत्वपूर्ण योगदान देंगे।

कॉलेज की 12 एनएसएस यूनिट को रक्तदान शिविर आयोजन के लिए प्रेरणा
प्राचार्य डॉ. केपी यादव ने कहा कि कॉलेज की सभी 12 एनएसएस यूनिट सालभर में अलग-अलग या संयुक्त रूप से रक्तदान शिविर आयोजित करेंगी ताकि दुमका में रक्त की कमी कभी न हो। उन्होंने युवाओं को अधिक से अधिक रक्तदान के लिए प्रेरित किया।

रेड क्रॉस सोसाइटी का सहयोग और जागरूकता पर जोर
रेड क्रॉस के सचिव डॉ. अमरेंद्र कुमार यादव ने युवाओं से रक्तदान के लिए आगे आने की अपील की। उन्होंने कहा कि रेड क्रॉस रक्तदान जागरूकता कार्यक्रमों के लिए संसाधन और विशेषज्ञ उपलब्ध करवाने को हमेशा तैयार है। वाइस चेयरमैन डॉ. मनोज कुमार घोष ने साल में तीन से चार बार रक्तदान करने की अपील की और अपने निजी अनुभव साझा किए।
दुमका ब्लड सेंटर की जरूरतें और रेड क्रॉस का संकल्प
रेड क्रॉस चेयरमैन डॉ. राजकुमार उपाध्याय ने बताया कि दुमका ब्लड सेंटर से थैलेसीमिया से जूझ रहे 60 बच्चों को हर महीने 75 यूनिट से अधिक रक्त की आवश्यकता होती है। साथ ही दुर्घटना, ऑपरेशन और एनीमिया के कारण भी रक्त की मांग बनी रहती है। उन्होंने कहा कि रेड क्रॉस का प्रयास है कि सेंटर में हमेशा चारों प्रमुख रक्त समूह उपलब्ध रहें।








Comments