विकास योजनाओं की प्रगति में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं: डीसी अभिजीत सिन्हा
- SANTHAL PARGANA KHABAR
- 1 day ago
- 3 min read

दुमका। समाहरणालय सभागार में उपायुक्त अभिजीत सिन्हा की अध्यक्षता में जिला समन्वय समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में उपायुक्त ने स्पष्ट निर्देश दिया कि सभी योजनाओं को निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप गुणवत्ता के साथ समय-सीमा में पूर्ण किया जाए। उन्होंने कहा कि जिले में चल रही विकास योजनाएँ जनता के जीवन को सीधे प्रभावित करती हैं, इसलिए इनकी प्रगति में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उपायुक्त ने जामा प्रखंड में “मंइया सिलाई केंद्र” की स्थापना करने का निर्देश दिया, ताकि स्थानीय महिलाओं को प्रशिक्षण एवं रोजगार के अवसर उपलब्ध हों। इसके साथ ही मसलिया एवं शिकारीपाड़ा प्रखंडों में लेमन ग्रास यूनिट लगाने के लिए उपयुक्त स्थल चिन्हित कर त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि लेमन ग्रास आधारित उत्पादों का अच्छा बाजार है, जिससे ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी।

पंचायत सचिवालय बंद रहने की शिकायतों पर डीसी सख्त
दुमका। उपायुक्त ने जिला पंचायती राज पदाधिकारी को सभी पंचायत सचिवों की पिछले एक माह की बायोमैट्रिक उपस्थिति की जांच करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि सचिवालय आम जनता के लिए पहला संपर्क बिंदु है, ऐसे में किसी भी परिस्थिति में पंचायत सचिवालय बंद नहीं रहना चाहिए। इस संबंध में सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को सख्ती से अनुपालन सुनिश्चित करने का निदेश दिया गया।

सभी प्रखंडों में विशेष बीमा कैंप आयोजित करने के निर्देश
दुमका। उपायुक्त ने जिला कृषि पदाधिकारी को डिजिटल क्रॉप सर्वे में तेजी लाने का निर्देश देते हुए कहा कि यह कार्य वास्तविक फसल आकलन और कृषि योजनाओं के क्रियान्वयन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। उन्होंने सभी बीडीओ को मनरेगा के तहत निर्मित कुओं के आसपास दलहन लगाए जाने को अनिवार्य रूप से सुनिश्चित करने का निर्देश दिया, ताकि किसानों को अतिरिक्त आय प्राप्त हो सके और भूमि का उपयोग बेहतर ढंग से हो। बैठक में रबी सीजन 2025 के लिए फसल बीमा योजना का लाभ प्रत्येक किसान तक पहुँच सके, इसके लिए सभी प्रखंडों में विशेष बीमा कैंप आयोजित करने के निर्देश दिए गए।
प्रत्येक माह 15 तारीख को ब्लॉक स्तरीय समन्वय समिति की बैठक
दुमका। उपायुक्त ने हर महीने की 15 तारीख को ब्लॉक स्तरीय समन्वय समिति की बैठक सुनिश्चित करने का निर्देश दिया, ताकि प्रखंड स्तर पर योजनाओं की समीक्षा और समस्याओं का समाधान समय पर हो सके। उन्होंने वात्सल्य सदन के निर्माण हेतु भवन प्रमंडल को शीघ्र प्राकलन तैयार करने का निर्देश दिया। साथ ही जिले के सभी सीएचसी में एक्स-रे मशीन को सुचारू रूप से संचालित करने तथा रोगियों को निर्बाध सेवा उपलब्ध कराने के निर्देश भी दिए। बैठक में उपायुक्त ने जिले में चल रहे वॉटर बॉडी सर्वे में तेजी लाने पर बल दिया, ताकि जल संरक्षण संरचनाओं की सटीक पहचान एवं पुनर्जीवन के कार्य आगे बढ़ाए जा सकें।
आवास निर्माण कार्य में तेजी लाई जाए
दुमका। उन्होंने कहा कि जिले में निर्माण कार्यों में लगे सभी श्रमिकों तथा मनरेगा मजदूरों का श्रम विभाग में अनिवार्य रूप से पंजीकरण कराया जाए, जिससे उन्हें सरकारी लाभ योजनाओं का सीधा फायदा मिल सके। बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण), अबुआ आवास योजना तथा अंबेडकर आवास योजना की प्रगति की समीक्षा की गई। उपायुक्त ने निर्देश दिया कि आवास निर्माण कार्य में तेजी लाई जाए। उन्होंने विशेष रूप से कहा कि अबुआ आवास योजना की किस्त राशि लाभुकों को समय पर उपलब्ध कराई जाए, ताकि निर्माण कार्य बाधित न हो।
कार्यों में पारदर्शिता, प्रतिबद्धता और गुणवत्ता हो
दुमका। उपायुक्त ने सभी प्रखंडों की ओवरऑल रैंकिंग की समीक्षा करते हुए कहा कि सभी बीडीओ अपनी प्रगति में सुधार लाने के लिए कार्ययोजना तैयार करें। उपायुक्त ने कहा कि सिंचाई कूप से संबंधित भुगतान शीघ्र सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। डोभा, शेड निर्माण सहित अन्य चल रहे योजनाओं का जियो-टैग सहित फोटो उपलब्ध कराने का निर्देश सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को दिया गया। उपायुक्त ने अन्य सभी विभागों द्वारा संचालित कल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा करते हुए आवश्यक निदेश दिया। साथ ही सभी अधिकारियों से कहा कि योजनाओं का सीधे जनता से संबंध है, इसलिए कार्यों में पारदर्शिता, प्रतिबद्धता और गुणवत्ता सर्वाेच्च प्राथमिकता होनी चाहिए।












Comments