रेलवे ने जारी की हेल्पलाइन, कई ट्रेनों का परिचालन प्रभावित
- SANTHAL PARGANA KHABAR
- Nov 27
- 3 min read

दुमका में रेल हादसा, रामपुरहाट-जसीडीह पैसेंजर ट्रेन के दो डब्बे पटरी से उतरे, तीन यात्री घायल
दुमका। दुमका रेलवे स्टेशन के पास गुरूवार के दोपहर मंे ट्रेन हादसा हुआ है। रामपुरहाट-दुमका-जसीडीह पैसेंजर ट्रेन के दो डिब्बे पटरी से उतर गये हैं। ट्रेन कम रफ्तार में थी, इस कारण बेपटरी होने के बावजुद दोनों डब्बे गिरे नहीं और यही कारण है कि यात्रियों का ज्यादा चोट नहीं आई है। तीन यात्रियों को मामूली चोटें आईं, जिन्हें इलाज के लिये अस्पताल भेजा गया। हलांकि रेलवे के द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में दावा किया गया है कि ‘‘इस घटना में किसी को चोट नहीं आई।’’ इस रेल हादसे के कारण रेलवे ने दुर्घटनाग्रस्त ट्रेन नंबर 63082 जसीडीह - रामपुरहाट मेमू की 27.11.2025 को होने वाली यात्रा को रद्द कर दिया है जबकि कई ट्रेनों के 27 एवं 28 नवंबर के यात्रा को संक्षिप्त किया गया है और कुछ ट्रेनों के रूट डायवर्ट किये गये हैं। मौके पर रेलवे के अधिकारी, आरपीएफ और स्थानीय प्रशासन के अधिकारी और पुलिस बल पहुंच गए हैं। रेलवे द्वारा युद्धस्तर पर बहाली कार्य शुरू कर दिया गया है।

गति कम होने के कारण ज्यादा नुकसान नहीं
दुमका। रामपुरहाट से दुमका और देवघर के रास्ते जसीडीह स्टेशन जाने वाली रामपुरहाट- जसीडीह पैसेंजर ट्रेन (मेमू) दुमका स्टेशन पहुंचने से ठीक पहले एक नंबर प्लेटफार्म की ट्रैक पर आने के दौरान बेपटरी हो गई है। बेपटरी होने के बाद बोगी ने पास के इलेक्ट्रिक पोल को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। ट्रेन की गति कम होने के कारण यात्रियों को ज्यादा नुकसान नहीं हुआ. सिर्फ दो तीन लोगों को मामूली चोट आई। आसनसोल रेल डिविजन द्वारा जारी विज्ञप्ति में बताया गया है कि 27 नवम्बर के दोपहर 14ः10 बजे दुमका स्टेशन में घुसते समय 63081 रामपुरहाट-जसीडीह मेमू पैसेंजर के दो डिब्बे पटरी से उतर गए। इस घटना में किसी को चोट नहीं आई। सभी यात्रियों को सुरक्षित निकाल लिया गया है और बिना किसी देरी के उनके गंतव्य तक पहुँचा दिया गया है। मरम्मत का काम युद्ध स्तर पर शुरू हो गया है।

क्रेन आने के बाद ही ट्रेन को पटरी पर लाया जायेगा
दुमका। स्टेशन प्रबंधक टी पी यादव ने बताया कि रेलवे के वरीय अधिकारियों को सूचना दे दी गई है। क्रेन वगैरह आने के बाद ही ट्रेन को पटरी पर किया जा सकेगा। फिलहाल स्थानीय स्तर पर रेलकर्मी पटरी और पोल की मरम्मती में लगे हुए हैं। दो पटरी पर आवागमन बाधित है। ट्रेन के पटरी से उतरने के कारण कई ट्रेनों का नियमन किया गया है। दुमका एसडीएम कौशल कुमार ने भी मौके पर पहुंच कर दुघर्टना का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि ट्रेन के बेपटरी होने की सूचना मिली। उन्होंने इसका जायजालिया है। इसमें कुछ यात्रियों को चोट आई थी, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है।

पूर्व रेलवे द्वारा जारी हेल्पलाइन नंबर
आसनसोल- 9641923891
मधुपुर-9332062170
दुमका- 07277049594

इन ट्रेनों का किया गया है नियमन
13333 दुमका-पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस (27.11.2025 को होने वाली यात्रा) हंसडीहा से संक्षिप्त यात्रा के रूप में प्रारंभ होगी।
13334 पटना - दुमका इंटरसिटी एक्सप्रेस (27.11.2025 को होने वाली यात्रा) हंसडीहा में संक्षिप्त यात्रा के रूप में समाप्त होगी।
63141 सियालदह - गोड्डा मेमू ( 28.11.2025 को होने वाली यात्रा) की यात्रा रामपुरहाट में संक्षिप्त यात्रा के रूप में समाप्त होगी।
63142 गोड्डा - सियालदह मेमू (27.11.2025 को होने वाली यात्रा) को रामपुरहाट से संक्षिप्त यात्रा के रूप में प्रारंभ किया जाएगा।
73492 गोड्डा - दुमका मेमू (27.11.2025 को होने वाली यात्रा) की यात्रा को हंसडीहा पर संक्षिप्त यात्रा के रूप में समाप्त किया जाएगा।
73483 दुमका - जसीडीह डीईएमयू (27.11.2025 को होने वाली यात्रा) को हंसडीहा से संक्षिप्त यात्रा के रूप में प्रारंभ किया जाएगा और इसके मार्ग को मोहनपुर दृ जसीडीह के रास्ते परिवर्तित (डायवर्ट) किया जाएगा।

तीन ट्रेनों के मार्ग में किया गया परिवर्तन
22310 जमालपुर - हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस (27.11.2025 को होने वाली यात्रा) को भागलपुर-बड़हरवा-गुमानी-पाकुड़-रामपुरहाट के रास्ते डायवर्ट किया जाएगा।
13015 हावड़ा - जमालपुर कविगुरु एक्सप्रेस (27.11.2025 को होने वाली यात्रा) को पाकुड़-गुमानी-बड़हरवा-भागलपुर के रास्ते भेजा जाएगा।
18620 गोड्डा - रांची एक्सप्रेस (27.11.2025 को होने वाली यात्रा) को मोहनपुर के रास्ते भेजा जाएगा।








Comments