top of page

रेड क्रॉस सोसाइटी दुमका शाखा की बैठक में कई अहम निर्णय

ree

एजीएम की तैयारी, सदस्यता अभियान और भवन मरम्मति पर हुई चर्चा

दुमका। भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी दुमका शाखा की प्रबंधन समिति की बैठक रविवार को रेड क्रॉस भवन में चेयरमैन डॉ. राजकुमार उपाध्याय की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में संगठन की कार्यप्रणाली को सुदृढ़ करने, पारदर्शिता बढ़ाने और जनहित से जुड़ी योजनाओं को प्रभावी रूप से लागू करने के लिए कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।

ree

एजीएम की बैठक और सदस्यता अभियान शुरू करने का निर्णय

बैठक में सबसे पहले रेड क्रॉस की वार्षिक आम सभा (एजीएम) आयोजित करने को लेकर चर्चा हुई। समिति ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि एजीएम की तिथि निर्धारित करने के लिए उपायुक्त सह रेड क्रॉस सोसाइटी के अध्यक्ष को पत्र भेजा जाएगा। साथ ही, उपायुक्त से मानद कोषाध्यक्ष नियुक्त करने का आग्रह करने का प्रस्ताव भी पारित किया गया, जिसके लिए पत्राचार की जिम्मेदारी चेयरमैन को सौंपी गई। सदस्यता अभियान पर चर्चा के दौरान तय किया गया कि नई सदस्यता रसीदें छपवाकर उपायुक्त सह अध्यक्ष से अनुमोदन प्राप्त किया जाएगा और इसके बाद पूरे जिले में सदस्यता अभियान शुरू किया जाएगा। इस अभियान के माध्यम से समाज के अधिक से अधिक लोगों को रेड क्रॉस से जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है।

ree

कार्यालय के नियमित संचालन के लिए स्टाफ की नियुक्ति

प्रबंधन समिति ने यह भी निर्णय लिया कि रेड क्रॉस भवन के पूरे परिसर की सफाई कराई जाएगी ताकि भवन को स्वच्छ और सुव्यवस्थित रखा जा सके। साथ ही, यह सुनिश्चित किया जाएगा कि रेड क्रॉस कार्यालय नियमित रूप से खुले। इसके लिए एक स्थायी स्टाफ की नियुक्ति की जाएगी, जिसके लिए शीघ्र ही विज्ञापन प्रकाशित कर चयन प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

ree

14 नवंबर को रक्तदान शिविर आयोजित होगा

राज्य रक्त संचरण परिषद द्वारा 12 से 28 नवंबर तक चलाए जा रहे राज्यव्यापी रक्तदान अभियान के तहत, दुमका शाखा ने 14 नवंबर (राज्य स्थापना दिवस की पूर्व संध्या) को रक्तदान शिविर आयोजित करने का निर्णय लिया। इस अवसर से पूर्व शहर में जनजागरूकता अभियान चलाया जाएगा ताकि अधिक से अधिक लोग स्वैच्छिक रक्तदान के लिए प्रेरित हो सकें। शहर में रक्तदान और ब्लड सेफ्टी के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए प्रमुख स्थानों पर रेड क्रॉस के बैनर लगाए जाएंगे।

ree

एनएटी जांच और ब्लड सेपेरेशन की व्यवस्था की मांग

बैठक में ब्लड सुरक्षा को लेकर भी गंभीर चर्चा हुई। समिति ने मांग की कि राजधानी रांची के सदर अस्पताल की तरह उपराजधानी दुमका के ब्लड सेंटर में भी एनएटी (न्यूक्लिक एसिड टेस्ट) जांच अनिवार्य की जाए, ताकि एचआईवी और हेपेटाइटिस जैसी बीमारियों से संक्रमण का खतरा न्यूनतम किया जा सके। इसके साथ ही ब्लड सेपेरेशन की व्यवस्था सुनिश्चित करने पर भी जोर दिया गया ताकि एक यूनिट रक्त का उपयोग चार मरीजों के लिए संभव हो सके। इसके अलावा, अनुमंडल पदाधिकारी की अध्यक्षता में ब्लड सेंटर की मॉनिटरिंग कमेटी की नियमित बैठकें आयोजित करने की भी मांग की गई, ताकि ब्लड सेवाओं में गुणवत्ता और पारदर्शिता बनी रहे।

ree

रेड क्रॉस भवन की मरम्मति और अतिक्रमण हटाने का प्रस्ताव

बैठक में रेड क्रॉस भवन के विशेष मरम्मति और जीर्णोद्धार का प्रस्ताव पारित किया गया। समिति ने उपायुक्त सह अध्यक्ष को पत्र लिखकर भवन की स्थिति सुधारने तथा कार्यालय को भूतल पर स्थानांतरित करने का आग्रह करने का निर्णय लिया। भवन के सामने किए गए अतिक्रमण को हटाने, इकरारनामा की शर्तों का उल्लंघन करने वाले दुकानों का आवंटन रद्द करने और किराया को वर्तमान बाजार दर के अनुसार बढ़ाने की अनुशंसा भी की गई।

ree

स्टाफ की उपलब्धता और प्रशासनिक सुधार के लिए पत्राचार

समिति ने उपायुक्त सह अध्यक्ष को पत्र लिखकर रेड क्रॉस सोसाइटी को आउटसोर्सिंग के माध्यम से स्टाफ उपलब्ध कराने का अनुरोध किया ताकि संगठन की सभी गतिविधियां सुचारु रूप से संचालित की जा सकें। इसके अलावा, बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि पूर्व में बनाए गए सभी सदस्यों को नियमित किया जाए तथा बैंक के माध्यम से सोसाइटी का बारकोड जनरेट कराया जाए, जिससे वित्तीय लेन-देन में पारदर्शिता सुनिश्चित की जा सके।

ree

मानवता की सेवा ही रेड क्रॉस का उद्देश्य: डॉ. उपाध्याय

बैठक के अंत में चेयरमैन डॉ. राजकुमार उपाध्याय ने कहा कि भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी मानवता की सेवा के लिए समर्पित संस्था है। उन्होंने सभी सदस्यों से आग्रह किया कि रेड क्रॉस के उद्देश्यों को जन-जन तक पहुंचाने और इसकी गतिविधियों को सशक्त बनाने में सक्रिय भूमिका निभाएं। बैठक का संचालन सचिव डॉ. अमरेंद्र कुमार यादव ने किया। इस अवसर पर वाइस चेयरमैन डॉ. मनोज कुमार घोष, संयुक्त सचिव धर्मेंद्र सिंह बिट्टू, डॉ. सिकंदर कुमार, कार्यकारिणी सदस्य उज्ज्वल कुमार और मणि केसरी मौजूद थे।

 
 
 

Comments


Post: Blog2 Post

Address

Shiv Sundari Road, Dumka, Jharkhand 814101

Contact

+917717793803

Follow

  • Facebook
  • YouTube
  • Twitter

©2021 by Santhal Pargana Khabar. All Rights Reserved

bottom of page