top of page

आधी रात में ऐसा क्या हुआ कि देवघर में पति-पत्नी ने एक-दूसरे को उतार दिया मौत के घाट।

ree

एक दिन पहले वीडियो कॉल में मृतका ने अपने भाई से कहा था- “मुझे डर लग रहा है.

देवघर। झारखंड के देवघर में बुधवार को एक भयावह घटना ने पूरे इलाके को दहला दिया। नगर थाना क्षेत्र के सिंघवा-चंदाजोरी मुहल्ले में एक किराये के मकान से दंपति का खून से लथपथ शव बरामद हुआ। मृतकों की पहचान बिहार के सिवान निवासी रवि कुमार शर्मा (30 वर्ष) और देवघर के कालीराखा मोहल्ले की लवली कुमारी (24 वर्ष) के रूप में की गई है। दोनों के शरीर पर चाकू के गहरे घाव पाए गए हैं।

ree

दो दिन पहले ही किए थे गृह प्रवेश की पूजा

जानकारी के अनुसार, दंपति ने 3 नवंबर को गृहप्रवेश पूजा के साथ इसी तीन मंजिला किराये के मकान में रहना शुरू किया था। बुधवार सुबह जब कमरे का दरवाजा काफी देर तक नहीं खुला तो मकान मालिक की पत्नी ने शक जाहिर करते हुए पुलिस को सूचना दी। नगर थाना प्रभारी राजीव कुमार मौके पर पहुंचे और जब दरवाजा तोड़ा गया, तो अंदर का नजारा भयावह था — महिला का गला रेता हुआ था और पुरुष के पेट पर चार से पांच बार चाकू से वार किए गए थे।

ree

कमरे से बरामद हुआ चाकू और मोबाइल फोन

पुलिस ने कमरे की तलाशी के दौरान एक धारदार चाकू और दोनों के मोबाइल फोन बरामद किए। पूरे कमरे में खून के छींटे और टूटी हुई वस्तुएं बिखरी पड़ी थीं। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थाना प्रभारी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह हत्या के बाद आत्महत्या का मामला प्रतीत होता है, हालांकि जांच पूरी होने से पहले कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी।

ree

मृतका के भाई का चौंकाने वाला खुलासा

मृतका के भाई सोनू कुमार ने पुलिस को बताया कि लवली और रवि की मुलाकात वर्ष 2024 में Shadi.com के माध्यम से हुई थी, जिसके बाद दोनों ने 17 नवंबर 2024 को शादी की थी। रवि गुवाहाटी में एक बैंक में संविदा कर्मी था। शादी के कुछ महीनों बाद लवली को टीबी की बीमारी हो गई, जिसके चलते पति-पत्नी के बीच तनाव बढ़ता गया। इलाज देवघर में हुआ और वह लगभग ठीक भी हो गई, लेकिन आपसी कलह खत्म नहीं हुई। मामला एक बार महिला थाना तक भी पहुंचा, हालांकि सुलह की कोशिशों के बावजूद रिश्ते में सुधार नहीं आया।

ree

मृतका ने एक दिन पहले जताया था डर

जानकारी के मुताबिक, 4 नवंबर को रवि बाजार से एक धारदार चाकू खरीदकर लाया था। उसी दिन लवली ने अपने भाई को वीडियो कॉल पर बताया था कि रवि चाकू लेकर आया है और उसे डर लग रहा है। इसके अगले दिन यानी बुधवार सुबह जब कमरे का दरवाजा नहीं खुला, तब जाकर मकान मालिक ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस को शक है कि देर रात दोनों के बीच फिर किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ, जो खूनी संघर्ष में बदल गया।

ree

डिजिटल साक्ष्य और कॉल डिटेल खंगाल रही है पुलिस

घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने मौके से मिले मोबाइल फोन, चाकू और अन्य वस्तुएं जब्त कर ली हैं। कॉल डिटेल्स और डिजिटल साक्ष्यों की जांच की जा रही है ताकि घटना की सही वजहों का पता लगाया जा सके। थाना प्रभारी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा कि पहले हत्या हुई या आत्महत्या। फिलहाल पुलिस सभी संभावित कोणों से जांच में जुटी है।

ree

इलाके में सनसनी, लोगों में दहशत का माहौल

इस दर्दनाक घटना से सिंघवा-चंदाजोरी इलाके में दहशत और स्तब्धता का माहौल है। पड़ोसियों का कहना है कि यह जोड़ा हाल ही में इस इलाके में आया था और शांत स्वभाव का लगता था। किसी ने भी यह नहीं सोचा था कि उनकी प्रेम कहानी का अंत इतनी भयावह तरीके से होगा।

 
 
 

Comments


Post: Blog2 Post

Address

Shiv Sundari Road, Dumka, Jharkhand 814101

Contact

+917717793803

Follow

  • Facebook
  • YouTube
  • Twitter

©2021 by Santhal Pargana Khabar. All Rights Reserved

bottom of page