बस और बाइक के बीच टक्कर में सवार गंभीर रूप से घायल
- SANTHAL PARGANA KHABAR
- 11 minutes ago
- 1 min read

पुलिस ने महादेव यात्री बस को जब्त कर लिया
दुमका। जिले के शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के जबरदाहा मोड़ के समीप महादेव यात्री बस ने एक बाइक सवार को सीधे टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक सवार उज्जवल साहा गंभीर रूप से घायल हो गया। उज्जवल अपने घर जामुगड़िया से शिकारीपाड़ा बाज़ार की ओर आ रहा था। इधर पुलिस ने महादेव यात्री बस को जब्त कर लिया है

घायल युवक को सीओ ने अपने वाहन से पहुंचाया अस्पताल
घटना की जानकारी मिलते ही सीओ कपिल देव ठाकुर घटनास्थल पर पहुंचे और उन्होंने सहृदयता देता दिखाते हुए घायल उज्जवल को अपने गाड़ी में बैठा कर इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया और चल रहे इलाज का हालचाल लेते रहे। इधर शिकारीपाड़ा के थाना प्रभारी अमित कुमार लकड़ा भी उनको इलाज को देखने के लिए अस्पताल पहुंचे। हालांकि घायल की स्थिति गंभीर है।









Comments