दुमका में ट्रेलर की धक्के से बाइक सवार एक युवक की मौत
- SANTHAL PARGANA KHABAR
- 14 minutes ago
- 2 min read

गोपीकांदर-पाकुड़िया मार्ग के दलदली गांव के समीप हुई दुर्घटना
दुमका। दुमका जिला के गोपीकांदर थाना क्षेत्र के गोपीकांदर-पाकुड़िया मार्ग के दलदली गांव के समीप ट्रेलर के चपेट में आने से एक बाइक सवार युवक की मौत हो गई है। जबकि बाकी दो युवक घायल है। दुर्घटना के बाद ट्रेलर भागने में सफल रहा। दुर्घटना में मोटरसाइकिल चालक जोना टुडू (28) की मौके पर मौत हो गई है। जबकि बाइक पर सवार दो युवक रूपन कुंवर और मार्कुस हांसदा को गंभीर रूप से चोट आई है। मृतक जोना टुडू और मार्कुस हांसदा गोपीकांदर थाना क्षेत्र के चंद्रमाली गांव का रहने वाला है। रूपन कुंवर खेड़ीबाड़ी गांव का रहने वाला है। दुर्घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने तीनों युवकों को गोपीकांदर सीएचसी में भर्ती कराया, जहां चिकित्सक ने जोना टुडू को मृत घोषित कर दिया है। गंभीर रूप से घायल दोनों युवकों को दुमका मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर किया गया। घायल रूपन कुंवर ने बताया कि तीनों बाइक पर सवार होकर सुरजुडीह फुटबॉल प्रतियोगिता में मैच खेलने गया था, वहां से आने के दौरान दुर्घटना का शिकार हो गया। थाना प्रभारी ने बताया कि दुर्घटना के बाद गिट्टी लदे ट्रेलर भाग रहा था, जिसे पकड़ लिया गया है।

सड़क दुघर्टना में महिला की मौत मामले में प्राथमिकी दर्ज
दुमका। 1 नवंबर को सरैयाहाट- देवघर मुख्य मार्ग पर कोरदाहा मोड़ के समीप सड़क दुर्घटना में एक महिला की घटना स्थल पर ही मौत हो गई थी। मृतका के 18 वर्षीय पुत्र विकाश मडैया ने सरैयाहाट थाना में आवेदन दे कर बताया कि उसकी मां सुलोचना देवी (40 वर्ष) घर से किराना दुकान जा रही थी। इस दौरान सरैयाहाट देवघर मुख्य मार्ग पर हंसडीहा की ओर से तेज गति से आ रही अपाची मोटरसाइकिल ने जोरदार टक्कर मार दीद्य जिससे मेरी मां की मौके पर ही मौत हो गयी। घटना की जानकारी उसे जानने वाले राहगीरों से मिली। घटना की जानकारी होते ही पुलिस के द्वारा दुर्घटना कारित मोटरसाइकिल को घटना स्थल से जप्त कर थाना लाया गया है। थाना में दिए आवेदन में देरी के कारण को अंतिम संस्कार बताया गया है। थाना को आवेदन प्राप्त होते ही कांड संख्या 161/25 दर्ज किया है।

स्टोन चिप्स टेलर अनियंत्रित होकर पलटा
दुमका। दुमका रामपुरहाट के मुख्य मार्ग( एन एच 114 ए) शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के चाय पानी गांव के समीप एक स्टोन चिप्स टेलर अनियंत्रित होकर पलटा। जिसे चालक गंभीर रूप से घायल हो गया है। शिकारीपाड़ा पुलिस को सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंचकर घायल चालक को इलाज के लिए अस्पताल लेकर गया और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

कोयला खाली कर वापस लौट रही हाइवा दुर्घटनाग्रस्त
दुमका। गोपीकांदर थाना क्षेत्र के रांगा फुटबॉल मैदान और दुर्गापुर गांव के बीच स्टेट हाइवे पर कोयला खाली कर वापस लौट रही हाइवा दुर्घटना का शिकार हो गया। हालांकि इस दुर्घटना में चालक और खलासी को आंशिक चोटें आई है। दुर्घटना में हाइवा जेएच 16 जे/8294 का केबिन क्षतिग्रस्त हो गई है। दुर्घटना के बारे में चालक सलीम अंसारी ने बताया कि वह मंगलवार दोपहर दुमका रैक में कोयला खाली कर वापस कोल माइंस आलूबेड़ा लौट रहा था। इसी बीच रांगा फुटबॉल मैदान के पास अचानक ब्रेक फेल हो गया। वाहन पर संतुलन खो दिया और सामने चल रही हाइवा को जोरदार टक्कर मार दिया। दुर्घटना के बाद सामने चल रही हाइवा कोयला लोड करने माइंस चली गई जबकि दुर्घटनाग्रस्त हाइवा घटनास्थल पर खड़ी थी।









Comments