यूको बैंक के शाखा प्रबंधक के साथ मारपीट का मामला दर्ज
- SANTHAL PARGANA KHABAR
- 1 day ago
- 2 min read

लोन रिकवरी के दौरान हुआ विवाद
दुमका। जरमुंडी थाना क्षेत्र के चोरखेदा गांव में यूको बैंक बासुकीनाथ (जरमुंडी) में कार्यरत शाखा प्रबंधक अभिनव कुमार के साथ मारपीट की गंभीर घटना सामने आई है। इस मामले में पुलिस ने आरोपी पिता विश्वनाथ मंडल और उनके पुत्र ललन मंडल के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। जानकारी के अनुसार शाखा प्रबंधक अभिनव कुमार अपने एक सहयोगी के साथ एनपीए धारक विश्वनाथ मंडल एवं ललन मंडल से ऋण की वसूली के लिए चोरखेदा गांव गए थे। इसी दौरान ऋण चुकाने के बजाय आरोपियों ने शाखा प्रबंधक के साथ गाली-गलौज शुरू कर दी और देखते ही देखते मारपीट पर उतर आए।
बंधक बनाने और जान से मारने की धमकी का आरोप
दुमका। आरोप है कि पिता–पुत्र ने 50–60 अज्ञात लोगों के साथ मिलकर शाखा प्रबंधक को बंधक बना लिया, उनके वाहन की चाबी छीन ली और जान से मारने की धमकी दी। इस दौरान कुछ ग्रामीणों ने हस्तक्षेप कर शाखा प्रबंधक को बचाया और छीनी गई चाबी वापस दिलाई।
पुलिस को सूचना देने पर और उग्र हुए आरोपी
दुमका। घटना की जानकारी जब थाना प्रभारी को दूरभाष पर दी गई, तो आरोपियों के उग्र होने की बात सामने आई है। आरोप है कि उन्होंने दोबारा शाखा प्रबंधक के साथ मारपीट की और धमकी दी कि केस होने दो, वे उन्हें छेड़खानी के झूठे मामले में फंसा देंगे।
पिता जेल भेजा गया, पुत्र की तलाश जारी
दुमका। शाखा प्रबंधक की शिकायत पर पुलिस ने दोनों आरोपियों के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने आरोपी पिता विश्वनाथ मंडल को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है, जबकि पुत्र ललन मंडल की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है।












Comments