खस्सी चोरी के आरोप में दो युवक पकड़ाये, पोल में बांधकर की गई पिटाई
- SANTHAL PARGANA KHABAR
- 13 hours ago
- 2 min read

महिलाओं ने की मुआवजे की मांग, नगर थाना भेजे गए आरोपित
दुमका। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के लखीकुंडी गांव में सोमवार दोपहर खस्सी चोरी के आरोप में ग्रामीणों ने पश्चिम बंगाल के दो युवकों को रंगे हाथ पकड़ लिया। घटना से इलाके में काफी देर तक अफरातफरी का माहौल रहा। ग्रामीणों का आरोप है कि पकड़े गए दोनों युवकों को पोल में बांधकर उनकी पिटाई की गई। इस दौरान उनका एक अन्य साथी मौके से फरार होने में सफल रहा। इधर चोरी हुए खस्सी के मुआवजे की मांग को लेकर मोहल्ले की महिलाएं थाना पहुंच गईं। थाना परिसर में भीड़ बढ़ने पर पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित किया। स्थिति को देखते हुए पुलिस दोनों आरोपितों को नगर थाना ले गई, जहां उनसे पूछताछ जारी है। पुलिस फरार आरोपी की तलाश में भी जुट गई है।
सूचना पर पहुंची पुलिस, कार जब्त
घटना की सूचना मिलने पर मुफस्सिल थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों आरोपितों को ग्रामीणों से छुड़ाकर हिरासत में लिया। पुलिस ने उनके कब्जे से एक कार भी जब्त की है, जिसका इस्तेमाल चोरी में किया जा रहा था।
बेहोशी की दवा बरामद
पुलिस ने जब्त कार की तलाशी के दौरान मवेशियों को बेहोश करने वाली दवा भी बरामद की है। इससे इलाके में लंबे समय से हो रही मवेशी चोरी की घटनाओं की आशंका और गहरी हो गई है।
आरोपितों की पहचान
पकड़े गए आरोपितों की पहचान पश्चिम बंगाल के वीरभूम जिले के दुबराजपुर निवासी फिरदौस और लाल बाबू के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार दोनों को मंगलवार को जेल भेजा जाएगा।
लगातार हो रही थीं चोरी की घटनाएं
बताया गया कि लखीकुंडी क्षेत्र में पिछले कुछ समय से बकरी और खस्सी चोरी की घटनाएं लगातार सामने आ रही थीं। इसी क्रम में कार सवार तीन युवक इलाके में पहुंचे थे, जिनकी गतिविधियों पर ग्रामीणों की नजर पड़ गई।
कार में पहले से मौजूद था खस्सी
ग्रामीणों के अनुसार कार में पहले से एक खस्सी मौजूद था और तीनों युवक अन्य खस्सी की तलाश में गांव में घूम रहे थे। संदेह होने पर ग्रामीणों ने घेराबंदी कर दो युवकों को कार समेत पकड़ लिया।
















Comments