छठ की रात हुई चोरी मामले में दूसरा आरोपी गिरफ्तार, जेल भेजा गया
- SANTHAL PARGANA KHABAR
- 14 hours ago
- 1 min read

दुमका। नगर थाना क्षेत्र में छठ पर्व की रात जेवरात व नगदी चोरी के मामले में पुलिस ने दूसरे आरोपी को भी गिरफ्तार कर सोमवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। गिरफ्तार आरोपी की पहचान बिहार के बांका जिले के बौंसी थाना क्षेत्र निवासी कुमुद पासी के रूप में हुई है। यह चोरी 28 नवंबर की रात पुराना दुमका हिजला रोड स्थित नाग मंदिर के पीछे पिंटू कुमार साव के घर में हुई थी, जब गृहस्वामी छठ पर्व मनाने अपने पैतृक गांव गया हुआ था। चोरों ने घर से बेटी की शादी के लिए रखे करीब ढाई लाख रुपये के सोना-चांदी के जेवरात और 50 हजार रुपये नकद की चोरी की थी। मामले में पहले ही एक आरोपी नुनुलाल दास को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है, जबकि पुलिस अब भी दो फरार आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।

पोड़ैयाहाट से चोरी गए दो ट्रैक्टर बरामद, जांच जारी
दुमका। जरमुंडी के चोरखेदा में यूको बैंक शाखा प्रबंधक के साथ मारपीट मामले में फरार आरोपी ललन मंडल के घर पर छापेमारी के दौरान पुलिस ने चोरी के दो ट्रैक्टर बरामद किए हैं। पुलिस उपाधीक्षक सह थाना प्रभारी श्यामानंद मंडल के नेतृत्व में की गई छापेमारी में यह सफलता मिली। जांच के दौरान पुष्टि हुई कि दोनों ट्रैक्टर पोड़ैयाहाट थाना क्षेत्र से चोरी किए गए थे। पुलिस फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है और बरामद ट्रैक्टर के संबंध में आगे की कानूनी प्रक्रिया पूरी की जा रही है।









Comments