top of page

दुूमका में आग से झुलसकर दो पहाड़िया महिलाओं की संदेहास्पद मौत

ree

फिटकोरिया गांव में अलग-अलग स्थानों पर मिले शव, हत्या की आशंका

दुमका। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पहाड़ पर बसे फिटकोरिया गांव में आदिम जनजाति पहाड़िया समाज की दो महिलाओं की आग से झुलसकर संदेहास्पद मौत का मामला सामने आया है। मृतकों में 65 वर्षीय मेघिया देवी (पति पचु सिंह पहाड़िया) और 55 वर्षीय बृहस्पतिया देवी (पति रवि सिंह पहाड़िया) शामिल हैं। घटना के दौरान घर में कोई पुरुष सदस्य मौजूद नहीं था और दोनों महिलाओं के शव अलग-अलग स्थानों पर मिले हैं, जिससे पुलिस के आग से जलकर मौत होने के दावे पर सवाल खड़े हो रहे हैं। पहाड़िया समाज के लोग इस घटना को हत्या करार दे रहे हैं।

ree

रविवार रात की घटना, सोमवार को मिली सूचना

जानकारी के अनुसार यह घटना रविवार देर रात करीब 10 बजे की है, लेकिन परिजनों द्वारा इसकी सूचना सोमवार दोपहर बाद मुफस्सिल थाना को दी गई। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी सत्यम कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू की। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

ree

पुलिस ने बताया आग तापने के दौरान हादसा

थाना प्रभारी सत्यम कुमार ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि मेघिया देवी अपने घर के पास रहने वाली बृहस्पतिया देवी के यहां गई थीं, जहां वह कमरे में आग ताप रही थीं। आशंका जताई जा रही है कि नींद की झपकी आने के दौरान आग ने कपड़ों को पकड़ लिया और दोनों महिलाएं उसकी चपेट में आ गईं, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस का कहना है कि परिजनों ने अब तक किसी तरह की लिखित शिकायत दर्ज नहीं कराई है।

ree

घटना के वक्त घर में नहीं थे नाबालिग परिजन

पुलिस ने बताया कि घटना के समय बृहस्पतिया देवी का बेटा और नाती घर में मौजूद नहीं थे। दोनों नाबालिग बताए जा रहे हैं, जो कथित तौर पर गांव में किसी कार्यक्रम में गए थे या खेल रहे थे और रात करीब 10 बजे घर लौटे, तब उन्हें घटना की जानकारी मिली। हालांकि ग्रामीणों के बीच यह सवाल उठ रहा है कि पहाड़ी गांव में जहां लोग आमतौर पर शाम में ही घर लौट आते हैं, वहां नाबालिगों का इतनी देर रात बाहर रहना और उसकी समुचित जांच न होना संदेह को और गहरा कर रहा है।

ree

मंगलवार को होगा पोस्टमार्टम, जांच जारी

पुलिस ने बताया कि शाम हो जाने के कारण सोमवार को पोस्टमार्टम नहीं कराया जा सका और अब दोनों शवों का पोस्टमार्टम मंगलवार को कराया जाएगा। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों का खुलासा हो सकेगा। फिलहाल इलाके में घटना को लेकर दहशत और चर्चा का माहौल बना हुआ है।

 
 
 

Recent Posts

See All
दुमका में युवक की गोली मारकर हत्या

दुमका। तालझारी थाना अंतर्गत कालाडुमरिया पंचायत के सकरी गांव के समीप पुलिस ने एक 38 वर्षीय अज्ञात युवक का शव बरामद किया है। पुलिस के अनुसार किसी ने नजदीक से गोली मारकर युवक की हत्या की है। शव मिलने से

 
 
 

Comments


Post: Blog2 Post

Address

Shiv Sundari Road, Dumka, Jharkhand 814101

Contact

+917717793803

Follow

  • Facebook
  • YouTube
  • Twitter

©2021 by Santhal Pargana Khabar. All Rights Reserved

bottom of page