दुूमका में आग से झुलसकर दो पहाड़िया महिलाओं की संदेहास्पद मौत
- SANTHAL PARGANA KHABAR
- 20 hours ago
- 2 min read

फिटकोरिया गांव में अलग-अलग स्थानों पर मिले शव, हत्या की आशंका
दुमका। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पहाड़ पर बसे फिटकोरिया गांव में आदिम जनजाति पहाड़िया समाज की दो महिलाओं की आग से झुलसकर संदेहास्पद मौत का मामला सामने आया है। मृतकों में 65 वर्षीय मेघिया देवी (पति पचु सिंह पहाड़िया) और 55 वर्षीय बृहस्पतिया देवी (पति रवि सिंह पहाड़िया) शामिल हैं। घटना के दौरान घर में कोई पुरुष सदस्य मौजूद नहीं था और दोनों महिलाओं के शव अलग-अलग स्थानों पर मिले हैं, जिससे पुलिस के आग से जलकर मौत होने के दावे पर सवाल खड़े हो रहे हैं। पहाड़िया समाज के लोग इस घटना को हत्या करार दे रहे हैं।

रविवार रात की घटना, सोमवार को मिली सूचना
जानकारी के अनुसार यह घटना रविवार देर रात करीब 10 बजे की है, लेकिन परिजनों द्वारा इसकी सूचना सोमवार दोपहर बाद मुफस्सिल थाना को दी गई। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी सत्यम कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू की। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

पुलिस ने बताया आग तापने के दौरान हादसा
थाना प्रभारी सत्यम कुमार ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि मेघिया देवी अपने घर के पास रहने वाली बृहस्पतिया देवी के यहां गई थीं, जहां वह कमरे में आग ताप रही थीं। आशंका जताई जा रही है कि नींद की झपकी आने के दौरान आग ने कपड़ों को पकड़ लिया और दोनों महिलाएं उसकी चपेट में आ गईं, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस का कहना है कि परिजनों ने अब तक किसी तरह की लिखित शिकायत दर्ज नहीं कराई है।

घटना के वक्त घर में नहीं थे नाबालिग परिजन
पुलिस ने बताया कि घटना के समय बृहस्पतिया देवी का बेटा और नाती घर में मौजूद नहीं थे। दोनों नाबालिग बताए जा रहे हैं, जो कथित तौर पर गांव में किसी कार्यक्रम में गए थे या खेल रहे थे और रात करीब 10 बजे घर लौटे, तब उन्हें घटना की जानकारी मिली। हालांकि ग्रामीणों के बीच यह सवाल उठ रहा है कि पहाड़ी गांव में जहां लोग आमतौर पर शाम में ही घर लौट आते हैं, वहां नाबालिगों का इतनी देर रात बाहर रहना और उसकी समुचित जांच न होना संदेह को और गहरा कर रहा है।

मंगलवार को होगा पोस्टमार्टम, जांच जारी
पुलिस ने बताया कि शाम हो जाने के कारण सोमवार को पोस्टमार्टम नहीं कराया जा सका और अब दोनों शवों का पोस्टमार्टम मंगलवार को कराया जाएगा। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों का खुलासा हो सकेगा। फिलहाल इलाके में घटना को लेकर दहशत और चर्चा का माहौल बना हुआ है।







Comments