मेलगड़ा डंप यार्ड में लगी भीषण आग, इलाके में मचा हड़कंप
- SANTHAL PARGANA KHABAR
- Dec 27, 2025
- 2 min read

दुमका शहर के बकरीबांध स्थित मेलगड़ा डंप यार्ड में शुक्रवार दोपहर अचानक भीषण आग लग गई, जिससे पूरा क्षेत्र घने धुएँ और लपटों से भर गया। दोपहर लगभग 1:30 बजे लगी इस आग ने देखते ही देखते कचरे के बड़े हिस्से को अपनी चपेट में ले लिया। लपटें इतनी तेज थीं कि दूर-दूर तक धुआँ दिखाई देने लगा और आसपास के लोग दहशत में आ गए। स्थानीय लोगों का कहना है कि डंपिंग यार्ड में लंबे समय से बड़ी मात्रा में कचरा जमा रहता है, जिसमें ऐसे हादसे अक्सर होते रहते हैं।

दमकल की तत्परता से टला बड़ा हादसा
सूचना मिलते ही दमकल विभाग और स्थानीय प्रशासन की टीम मौके पर पहुँची और कई घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। दमकल कर्मियों की तेजी और सूझबूझ के कारण आग रिहायशी इलाकों तक फैलने से बच गई, अन्यथा बड़ा नुकसान हो सकता था। आग लगने का स्पष्ट कारण पता नहीं चल पाया है, लेकिन माना जा रहा है कि प्लास्टिक, सूखे कचरे और ज्वलनशील पदार्थ की मौजूदगी से आग तेजी से फैल गई। स्थानीय लोगों ने बताया कि अगर दमकल की गाड़ियाँ देर से पहुँचतीं, तो आसपास की बस्तियों और दुकानों को भारी नुकसान होता।

डंपिंग यार्ड की समस्या फिर उजागर, पूर्व में भी की गई थी शिकायत
बास्केबाड़ी निवासी राजा देवाशीष ने पहले भी डंपिंग यार्ड में कचरा फेंकने और जलाने की शिकायत केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से की थी। शिकायत के आधार पर राज्य प्रदूषण नियंत्रण परिषद ने नगर परिषद को सुधारात्मक कदम उठाने का निर्देश दिया था, लेकिन स्थिति में कोई बड़ा बदलाव नहीं हुआ। कुछ दिन पहले ही यहाँ कचरा फेंकने का काम फिर शुरू किया गया था। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि भविष्य में ऐसे हादसे रोकने के लिए डंप यार्ड में उचित प्रबंधन, सुरक्षा उपाय और नियमित निगरानी सुनिश्चित की जाए।









Comments