मुआवजा की मांग पर दुमका-रामपुरहाट मुख्य पथ जाम, पांच घंटे बाद खुला आवागमन
- SANTHAL PARGANA KHABAR
- 21 hours ago
- 1 min read

अज्ञात स्कॉर्पियो की चपेट में आने से युवक की दर्दनाक मौत
दुमका। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के दुमका-रामपुरहाट मुख्य पथ पर कुरूवा गांव के निकट मंगलवार अहले सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें साइकिल सवार 36 वर्षीय वीरेंद्र रजक की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक बेहराबांक गांव निवासी भुनेश्वर रजक का पुत्र था।

कोयला डंपिंग यार्ड में निजी वाहन चलाकर करता था जीविकोपार्जन
जानकारी के अनुसार वीरेंद्र कुरूवा कोयला डंपिंग यार्ड में किसी अधिकारी का निजी वाहन चलाकर परिवार का भरण-पोषण करता था। रोज़ाना की तरह ड्यूटी खत्म कर सुबह करीब 3 बजे साइकिल से घर लौट रहा था, तभी कुरूवा के पास अज्ञात स्कॉर्पियो की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई। वह अपने पीछे पत्नी, दो बेटों और दो बेटियों सहित पूरा परिवार छोड़ गया।

ग्रामीणों का आक्रोश, मुआवजा की मांग पर सड़क जाम
घटना से क्षुब्ध ग्रामीणों ने मुआवजा की मांग को लेकर दुमका-रामपुरहाट मुख्य पथ को जाम कर दिया। जाम के कारण दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं और आम लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।

प्रशासन की पहल पर पांच घंटे बाद हटाया गया जाम
सूचना मिलते ही पुलिस और प्रखंड प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची तथा आक्रोशित लोगों को समझाने-बुझाने का प्रयास किया। अधिकारियों के आश्वासन के बाद करीब पांच घंटे बाद जाम हटाया गया और यातायात व्यवस्था फिर से सुचारू हो सकी।








Comments