अस्पताल परिसर में चोरी की घटना से हड़कंप; एसडीओ की कस्टोडियन को फटकार
- SANTHAL PARGANA KHABAR
- 1 day ago
- 2 min read

हंसडीहा मल्टी स्पेशलिस्ट अस्पताल में करोड़ों की चोरी: डीसी ने गठित की जांच समिति, प्रशासन सख्त
दुमका/नगर संवाददाता। हंसडीहा स्थित मल्टी स्पेशलिस्ट अस्पताल में करोड़ों रुपये मूल्य के चिकित्सा उपकरणों की चोरी के बाद जिला प्रशासन पूरी तरह एक्शन मोड में आ गया है। उपायुक्त (डीसी) अभिजीत सिन्हा ने अनुमंडल पदाधिकारी कौशल किशोर के नेतृत्व में चार सदस्य जांच टीम का गठन किया गया है। जिसमें अनुमंडल पदाधिकारी के अलावे सिविल सर्जन कमलेश्वर प्रसाद, जिला आपूर्ति पदाधिकारी राजशेखर कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी सह अंचलाअधिकारी सरैयाहाट राहुल कुमार सानू को टीम में शामिल किया गया है। यह समिति अस्पताल परिसर में हुई चोरी, सुरक्षा व्यवस्था में चूक, लापरवाही और संबंधित सभी बिंदुओं की गहराई से जांच करेगी।

अस्पताल से एसी, ईसीजी मशीन समेत कई उपकरण गायब
प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार समिति को निर्देश दिया गया है कि चोरी किन परिस्थितियों में हुई, उस समय अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था कैसी थी और जिम्मेदार अधिकारियों व कर्मचारियों की भूमिका क्या रही, इन सभी पहलुओं पर विस्तृत रिपोर्ट तैयार की जाए। अस्पताल में एसी, ईसीजी मशीन, ऑक्सीजन प्लांट से जुड़े महंगे उपकरण सहित कई अत्याधुनिक संसाधनों के चोरी होने की पुष्टि हुई है। अस्पताल वर्षों से बंद था, लेकिन इसके बावजूद सुरक्षा की उचित व्यवस्था नहीं की गई थी। समिति जल्द ही अपनी रिपोर्ट डीसी को सौंपेगी, जिसके आधार पर दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

अस्पताल परिसर में जब्त वाहन के पुर्जे भी चोरी
अस्पताल में सुरक्षा व्यवस्था की पोल तब और खुल गई जब पता चला कि हंसडीहा थाना द्वारा जब्त कर परिसर में खड़ा एक वाहन भी सुरक्षित नहीं रहा। वाहन के इंजन पार्ट्स, बैटरी और अन्य महंगे पुर्जे अज्ञात चोरों ने चोरी कर लिए। यह घटना साबित करती है कि अस्पताल परिसर पूरी तरह असुरक्षित है और चोरों के लिए आसान ठिकाना बन चुका है। अब स्थानीय लोग अस्पताल परिसर में स्थायी पुलिस गश्त और सीसीटीवी निगरानी की मांग कर रहे हैं। पुलिस ने घटना से संबंधित एक अलग प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

एसडीओ ने अस्पताल प्रभारी को लगाई फटकार
लगातार हो रही घटनाओं पर सख्त रुख अपनाते हुए एसडीओ ने अस्पताल के कस्टोडियन को कड़ी फटकार लगाई। उन्होंने स्पष्ट कहा कि करोड़ों की संपत्ति होने के बावजूद सुरक्षा की उचित व्यवस्था नहीं की गई, जो गंभीर लापरवाही है। एसडीओ ने कस्टोडियन से गेट लॉकिंग, ड्यूटी व्यवस्था और रात्रि सुरक्षा से जुड़ी जानकारी लेते हुए चेतावनी दी कि भविष्य में किसी भी घटना की जिम्मेदारी संबंधित अधिकारियों पर तय की जाएगी।

जांच टीम ने स्वास्थ्य विभाग और पुलिस से ली जानकारी
अस्पताल स्थल के निरीक्षण के बाद एसडीएम के नेतृत्व में टीम सरैयाहाट सीएचसी पहुंची, जहां प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. प्रभा रानी प्रसाद, हंसडीहा थाना प्रभारी ताराचंद और अन्य कर्मचारियों से पूछताछ की गई। टीम ने अस्पताल का ताला अंतिम बार कब खुला, अंदर कौन-कौन से उपकरण थे, उनकी निगरानी होती थी या नहींकृइन सभी बिंदुओं पर जानकारी ली। पदाधिकारियों ने बताया कि अस्पताल के मुख्य गेट की एक चाभी सरैयाहाट स्वास्थ्य केंद्र के पास और दूसरी चाभी हंसडीहा थाना के पास रहती है। पूछताछ के दौरान सिविल सर्जन और सरैयाहाट के अंचल अधिकारी भी मौजूद थे।









Comments