अस्पताल चोरी मामले में एक संदिग्ध हिरासत में, पासवान गिरोह पर शक गहरा
- SANTHAL PARGANA KHABAR
- 1 day ago
- 2 min read

मोबाइल की लोकेशन कई बार अस्पताल के आसपास पाई गई
दुमका। हंसडीहा मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल चोरी मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। सूत्रों के अनुसार पुलिस ने पासवान गिरोह के एक शातिर अपराधी को हिरासत में लिया है, जिसका पुराना आपराधिक इतिहास भी रहा है। उसके मोबाइल की लोकेशन कई बार अस्पताल के आसपास पाई गई, जिसके आधार पर पुलिस को उस पर शक हुआ। बुधवार को कई थानों की पुलिस ने उससे अलग-अलग पूछताछ की। करोड़ों की लागत से बने अस्पताल में चोरी की घटना से क्षेत्र में रोष है और लोग दोषियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।

तीसरे दिन भी एसआईटी की गहन जांच जारी
दुमका। हंसडीहा मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल में हुई बड़ी चोरी की जांच के लिए गठित एसआईटी ने तीसरे दिन भी अपनी पड़ताल जारी रखी। टीम ने अस्पताल के वार्ड, ऑपरेशन थिएटर, आईसीयू, डायग्नोस्टिक सेंटर, ऑक्सीजन प्लांट और अन्य तकनीकी कक्षों का निरीक्षण किया। जिन कक्षों में महंगे उपकरण थे, वहां अब खाली रैक, टूटे तार और बिखरे पुर्जे ही दिखाई दे रहे हैं।

चोरी हुए उपकरणों की गिनती और मिलान का काम जारी
दुमका। जिला प्रशासन की विशेष टीम पुराने स्टॉक रजिस्टर, सप्लाई बिल और रखरखाव से जुड़े दस्तावेजों के आधार पर चोरी हुए उपकरणों की वास्तविक संख्या और कीमत का आकलन कर रही है। उपकरण अधिक होने और रिकॉर्ड अव्यवस्थित होने के कारण पिछले तीन दिनों से गिनती प्रक्रिया पूरी नहीं हो सकी है।

फोरेंसिक और तकनीकी टीम की संयुक्त जांच में नए सुराग
दुमका। प्राथमिक जांच में यह स्पष्ट हो गया है कि अस्पताल से एसी यूनिट, ईसीजी मशीन, मॉनिटर, वेंटिलेटर, ऑक्सीजन पाइपलाइन का हिस्सा, ट्रांसफार्मर से जुड़े उपकरण समेत कई करोड़ रुपये के संसाधन चोरी हुए हैं। फोरेंसिक व तकनीकी सेल की टीम एसआईटी के साथ मिलकर काम कर रही है। मौके से फिंगरप्रिंट, टूटे ताले, सीसीटीवी डीवीआर आदि जब्त किए जा चुके हैं और फुटेज खंगाले जा रहे हैं।

लापरवाह अधिकारियों पर कार्रवाई तय, रिपोर्ट जल्द
दुमका। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि चोरी की घटना में यदि किसी भी अधिकारी या कर्मचारी की लापरवाही या मिलीभगत पाई जाती है, तो उन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। अस्पताल प्रभारी और सुरक्षा कर्मियों की भूमिका भी जांच के घेरे में है। प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार एसआईटी जल्द ही अपनी प्रारंभिक रिपोर्ट जिला प्रशासन को सौंपेगी, जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई तय होगी।









Comments