दुमका में हथियारबंद गिरोह का आतंक परिवार को बंधक बनाकर डेढ़ घंटे तक लूटपाट
- SANTHAL PARGANA KHABAR
- 2 days ago
- 2 min read
दुमका। मसलिया थाना क्षेत्र के खुटोजोरी पंचायत अंतर्गत बाराटोल गांव में बुधवार देर रात बड़ी आपराधिक वारदात हुई। पुलिस की वर्दी पहनकर पहुंचे हथियारबंद नौ लुटेरों ने एक ही परिवार को बंधक बना लिया और करीब डेढ़ घंटे तक जमकर लूटपाट की। घटना रात लगभग 11:30 बजे की है।
पुलिस की वर्दी देखकर परिवार ने दरवाजा खोल दिया, जिसके बाद लुटेरों ने हथियार तानकर सभी सदस्यों को अपने कब्जे में ले लिया और मोबाइल फोन छीन लिए। इसके बाद गिरोह ने दो घरों के ताले तोड़े और कुल पांच घरों में घुसकर लूटमारी की।
घटना के समय घर में मौजूद थे—
निजामुद्दीन अंसारी, उनकी पत्नी सबीरण बीबी, बेटा रियाज अंसारी, बेटी तमिना खातून, पोती निशा खातून और पोता नूर मोहम्मद।
रियाज अंसारी के अनुसार, अपराधी सिक्सर, देसी कट्टा और लोहे की छड़ से लैस थे। वे चारपहिया वाहन से आए थे और पीछे के रास्ते से घर में घुसे। लुटेरों ने दो कमरों में खुदाई भी की, उन्हें शक था कि मिट्टी में पैसे छिपाए गए हैं।
लुटेरों ने कुल पाँच कमरों से निम्न सामान लूट लिए—
चांदी के चार जोड़ा कंगन
चार जोड़ा सिकरी
बच्चों के तीन जोड़ा पायल
सोने की तीन जोड़ा नथिया
₹2,65,000 नकद, जो तमिना खातून को तलाक के बाद मेहर राशि के रूप में मिली थी
वारदात को अंजाम देकर अपराधी रात करीब 1 बजे मुर्गीमोड़ की दिशा में फरार हो गए।
घटना की जानकारी ग्रामीणों ने झामुमो जिला उपाध्यक्ष सह केंद्रीय समिति सदस्य क़दीर रज़ा और मसलिया पुलिस को दी। सूचना मिलने पर थाना प्रभारी राजेश रंजन दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की।
थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की त्वरित जांच के लिए पालाजोरी और सारठ पुलिस की मदद ली जा रही है। साथ ही तकनीकी टीम भी जुटी है। उन्होंने कहा कि पुलिस जल्द ही अपराधियों को पकड़ लेगी।








Comments